Move to Jagran APP

Kashi Tamil Sangamam-2: काशी तमिल संगमम-दो में शामिल हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार, कही ये बात

Kashi Tamil Samagam- 2.0 काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि काशी तमिल संगमम की व्यवस्था ऐतिहासिक सफलता है। इससे काशी और तमिलनाडु की संस्कृति एक हो रही है। यह आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार कर रहा है।

By Shailesh Asthana Edited By: riya.pandey Updated: Sat, 30 Dec 2023 11:03 AM (IST)
Hero Image
काशी तमिल संगमम-दो में शामिल हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री
जागरण संवाददाता, वाराणसी। Kashi Tamil Samagam: वर्ष 2047 में भारत को विश्वगुरु बनाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वप्न साकार होने का समय आ गया है। काशी तमिल संगमम की व्यवस्था ऐतिहासिक सफलता है। इससे काशी और तमिलनाडु की संस्कृति एक हो रही है।

यह आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार कर रहा है। इसी के साथ ही पूरा भारत काशी, तमिल, गुजरात, असम सब एक हो रहे हैं। यह बातें केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने कही। वह शुक्रवार को काशी-तमिल संगमम के दूसरे संस्करण में नमो घाट पर तमिल प्रतिनिधियों व काशीवासियों के समूह को संबोधित कर रहे थे।

राज्यमंत्री ने संगमम-दो में लगे स्टालों का किया भ्रमण

उन्होंने संगमम-दो में लगे सभी स्टालों का भ्रमण किया। काशी और तमिल के विभिन्न पुस्तकों को भी देखा। इसके अलावा काशी के हस्तशिल्प कलाकारों से मुलाकात में लकड़ी से बनी काष्ठ कलाकृतियों की खूब प्रशंसा की। वहीं तमिलनाडु के कलाकारों द्वारा तैयार बच्चों के खिलौने भी खूब पसंद आए। इसके पूर्व भोर में पहुंचे तमिल व्यवसायियों व उद्यमियों के अंतिम दल का स्टेशन पर स्वागत किया गया।

तमिल दल ने गंगा में स्नान कर घाटों का भ्रमण किया। काशी के दक्षिण भारतीय मुहल्लों के ठाट को निहारा और तमिल महाकवि सुब्रमण्यम भारती के घर पहुंचकर उनके स्वजनों से भेंट की।

दक्षिण भारतीय मंदिरों में पूजा-पाठ किया, बाबा विश्वनाथ, मां विशालाक्षी का दर्शन-पूजन किया व प्रसाद ग्रहण किया। सांयकाल सांस्कृतिक आयोजन में काशी व तमिलनाडु के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय व लोक गायन, नृत्य आदि का आनंद लिया।

यह भी पढ़ें:

नई इलेक्ट्रिक बस सेवा 'काशी दर्शन' का मसौदा तैयार, अंतिम स्वीकृति मिलने का इंतजार; अब 420 रुपये में ही घूम सकेंगे काशी

Kashi Tamil Sangamam: काशी तमिल संगमम में हिस्सा लेने के लिए छात्रों का पहला समूह गंगा पहुंचा वाराणसी, हुआ भव्‍य स्‍वागत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।