Move to Jagran APP

भदैनी सामूहिक हत्याकांड: मच्छरदानी के सुराखों ने खोला राज, दो लोगों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम

वाराणसी के भदैनी सामूहिक हत्याकांड में नया खुलासा सामने आया है। यहां मच्छरदानी में गोली के सुराखों ने दो शूटरों की कहानी बताई है। जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। मुख्य हत्यारोपित विशाल उर्फ विक्की की तलाश जारी है। जानिए इस सनसनीखेज मामले की पूरी कहानी और पुलिस की जांच में कौन से तथ्‍य चौंकाने वाले सामने आए।

By Rakesh Srivastava Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 10 Nov 2024 08:21 AM (IST)
Hero Image
भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी क्षेत्र में पांच की हत्या के बाद राजेंद्र गुप्ता के आवास में तैनात पुलिसकर्मी । जागरण
जागरण संवाददाता, वाराणसी। भदैनी में गुप्ता फैमिली के पांच लोगों को दो अलग स्थानों पर गोलियों से छलनी किए जाने के मामले में नई बात सामने आई है। गहराई से तफ्तीश में पुलिस के हाथ वारदात में कम से कम एक शूटर के शामिल होने का पुख्ता सुबूत मिले हैं।

पुलिस इस नतीजे पर मच्छरदानी में हुए सुराखों को देखकर पहुंची है। पुलिस अब मुख्य हत्यारोपित विशाल उर्फ विक्की की गिरफ्तारी के लिए उसके पीछे साए की तरह पड़ने के साथ ही जरायम जगत को भी खंगालने लगी है। पुलिस पांच हत्याओं की पूरी मिस्ट्री जान चुकी है, ऐसे में राजफाश के लिए एक क्लू मिलने मात्र की देरी है।

इस तरह मच्छरदानी के सुराख ने दिए सुराग

पांच नवंबर की रात भदैनी में गुप्ता फैमिली के चार लोगों की गोली मारकर हत्या की गई थी। इसी परिवार के मुखिया राजेंद्र गुप्ता की रोहनिया के रामपुर लठिया में गोली मारकर हत्या की गई थी। खास बात रही कि सोते समय सभी को गोली मारी गई और उनके अधिकांश मच्छरदानी में थे।

मृतक नीतू गुप्ता, बेटा नवनीत, सुभेंदर और बेटी गौरंगी गुप्ता।- फाइल फोटो


पुलिस पहुंची तो भदैनी स्थित राजेंद्र गुप्ता के मकान में घटनास्थल से तीन खोखे बरामद हुए थे, जो कि प्वाइंट थ्रीटू (.32) बोर के थे। लेकिन मच्छरदानी की सुराख को गहराई से देखा गया तो पता चला कि सुराग अलग-अलग साइज के हैं।मसलन एक हत्यारा के हाथ में प्वाइंट थ्रीटू साइज का पिस्टल होगा तो दूसरे हाथ दूसरी क्षमता का हथियार।

इसे भी पढ़ें-आज पूर्वोत्तर रेलवे रूट से चलेंगी 46 पूजा स्पेशल ट्रेनें, जल्‍दी करें बुकिंग, खाली है सीट

जरायम जगत से क्लू मिलने की ज्यादा उम्मीद

कंप्यूटर का जानकार विशाल उर्फ विक्की ने रणनीति से मर्डर किया है। इसलिए उस तक पहुंचने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है। लेकिन शूटर के एंगल के जरिए पुलिस विशाल का ठिकाना रहे अहमदाबाद, तमिलनाडु, मुंबई में जोर आजमाइश कर रही तो संभव है ठोस क्लू मिल जाए। मर्डर की एक कड़ी मिले तो पुलिस वारदात का आसानी से राजफाश कर लेगी।

घर पर जांच करती पुलिस। जागरण


14 साल बाद मिले भाई-बहन तो रो पड़े

21 वीं सदी की भागमभाग में खुशी और गम में ही नात, रिश्तेदार एक दूसरे तक पहुंच पाते हैं। शनिवार को ऐसा ही हुआ जीवन में सबकुछ गवां चुकी 70 वर्षीय वृद्धा शारदा के साथ। हत्या में कुछ वर्ष पूर्व पति, छोटे बेटे, बहू को खोने के बाद गत पांच नवंबर को हुई पांच हत्या में इकलौते बेटे, बहू, दो पौत्र, एक पौत्री को गंवाने की सूचना पर 14 साल बाद शनिवार भाई राजाराम पहुंचे थे। बहन शारदा को असहाय देख राजाराम की आंखों से अश्रुधारा फूटी तो देर तक थम नहीं पा रहे थे।

लातूर में मिला विशाल की गर्ल फ्रेंड का कनेक्शन

वाराणसी : कहावत है कि चोरी, हत्या और पाप छिपाए नहीं छिप पाता। यही होने लगा है पांच हत्या के आरोपित विशाल उर्फ विक्की गुप्ता के साथ। विशाल की तलाश में महाराष्ट्र गई पुलिस की एक टीम के हाथ उसकी एक गर्ल फ्रेंड लगी है।

पुलिस उससे विशाल और केस के सिलसिले में पूछताछ कर रही है। हालांकि, पुलिस की ओर से इस बारे में कुछ भी अधिकृत रूप से नहीं बताया गया है। यह जरूर स्पष्ट है कि पुलिस को क्लू मिला तो विशाल पकड़ा जाएगा और पांच हत्याओं से पर्दा उठ जाएगा।

हत्‍यारोपी अब भी पुलिस की पहुंच से दूर। जागरण


पांच नवंबर को यह हुई थी पूरी घटना?

पांच नवंबर को भदैनी निवासी राजेंद्र गुप्ता की पत्नी नीतू गुप्ता, उनके बड़े बेटे नमनेंद्र, छोटे बेटे शिवेंद्र, मझली बेटी गौरांगी का गोलियों से छलनी शव चार मंजिल मकान के पहले और दूसरे मंजिल पर कमरों और बाथरूम में पड़ा मिला था।

इसे भी पढ़ें-लंबे समय तक यौन संबंध से इन्कार बन सकता तलाक का आधार : हाई कोर्ट

पुलिस छानबीन की तो पाई कि राजेंद्र ने ही अपने परिवार के लोगों को गोलियों से भून डाला है। पुुलिस का यह दावा कुछ देर बाद भी बेदम पड़ गया, जब राजेंद्र का शव भदैनी से 10 किमी. दूर रोहनिया क्षेत्र के रामपुर लठिया स्थिति उसके निर्माणाधीन मकान में मच्छरदानी के अंदर गोलियों से छलनी मिला था।

उसके बाद पुलिस राजेंद्र के भतीजे विशाल उर्फ विक्की को हत्यारोपित मान केस की तफ्तीश कर रही है। इसलिए कि विशाल के मां और पिता की राजेंंद्र ने हत्या की थी। ऐसे में विशाल की गिरफ्तारी से ही पांच हत्याओं की मिस्ट्री सुलझेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।