भाजपा में सबसे अधिक माफिया और गुंडे, भाजपा के साथ बृजेश सिंह तो हम मुख्तार के साथ : ओमप्रकाश राजभर
UP Assembly Election 2022 ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि विधायक मुख्तार अंसारी पर द्वेष की भावना से कार्रवाई की है। यदि भाजपा माफिया और गुंडों पर कार्रवाई कर रामराज्य लाना चाहती है तो पहले पार्टी में शामिल बदमाशों और गुंडों को बाहर करें।
By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Tue, 08 Feb 2022 03:48 PM (IST)
वाराणसी [जय प्रकाश पांडेय]। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक भाजपा के साथ माफिया और गुंडे हैं। भाजपा को दूसरे पर आरोप लगाने से पहले खुद में झांकना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ बृजेश सिंह हैं तो हम मुख्तार के साथ हैं। मुख्तार अंसारी फिर चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचेंगे, उन्हें कोई ताकत नहीं रोक सकती है।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा ने विधायक मुख्तार अंसारी पर द्वेष की भावना से कार्रवाई की है जो उचित नहीं है, यदि भाजपा माफिया और गुंडों पर कार्रवाई कर रामराज्य लाना चाहती है तो पहले पार्टी में शामिल बदमाशों और गुंडों को बाहर करें। विधायक मुख्तार अंसारी को अदालत ने अभी दोषी करार नहीं दिया है, ऐसे में हम उन्हें अपराधी या बदमाश नहीं कह सकते हैं, हम इतना जानते हैं कि इनका नाम वोटर लिस्ट में है वह जहां से चाहे वहां से चुनाव लड़ सकते हैं। ओमप्रकाश राजभर ने हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब मुख्यमंत्री बने तो थे उनके ऊपर कई अपराधिक मुकदमे थे, अपने शासनकाल में उन्होंने सभी मुकदमे खत्म करा दिए। इतना ही नहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पर भी अपराधिक मुकदमे हैं।
वहीं ममता बनर्जी के आगमन को लेकर कहा कि ममता बनर्जी पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगी, जिस प्रकार बंगाल में भाजपा को शिकस्त खानी पड़ी उसी तरह यूपी में भी हारना तय है और अखिलेश यादव सूबे के मुख्यमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सभा में बोले कि दो लड़कों से सावधान रहना, वह अखिलेश यादव और जयंत चौधरी हैं। लेकिन, ओमप्रकाश राजभर को भूल गए, यह तीन परमाणु बम हैं। आने वाले 10 मार्च को भाजपा को सत्ता से बाहर कर अखिलेश यादव मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।