UP Board 10th 12th Result 2024: इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में वाराणसी से चार बच्चे, हाईस्कूल में भागीदारी शून्य
UP Board 10th Results Declared उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। यूपी बोर्ड ने दोपहर दो बजे 10वीं व 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इसी के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी बोर्ड परिषद ने जारी की है। इसमें इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में वाराणसी से चार बच्चे शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। UP Board 10th 12th Result 2024 इंटरमीडिएट प्रदेश स्तरीय टॉप टेन सूची में वाराणसी के चार बच्चों ने जगह बनाई है।
इसमें संत नारायण बाबा पब्लिक इंटर कालेज खालिसपुर के अनुज मिश्रा को यूपी रैंक 6, प्रोजेक्ट माला हायर सेकेंडरी स्कूल गुड़िया ठठरा की राजनंदिनी को यूपी रैंक 7 और धर्म चक्र विहार इंटर कालेज नवापुरा-सारनाथ के सुमित मौर्या व सूरजपति कन्या विद्यालय कोरौती कोरौत की श्रेया मौर्या को यूपी रैंक 9 मिली है।
इसे भी पढ़ें- आपके जिले में किसने किया टॉप, यहां देखें यूपी के सभी District Toppers की List
अनुज मिश्रा को 96.80 प्रतिशत, राजनंदिनी को 96.60 प्रतिशत और सुमित मौर्या व श्रेया मौर्या को 96.20 प्रतिशत अंक मिले हैं। वाराणसी की इस बार हाई स्कूल की प्रदेश स्तरीय टाप टेन सूची में भागीदारी नहीं रही।
इसे भी पढ़ें- यूपी बोर्ड ने 20 दिन में रिजल्ट जारी कर बनाया रिकॉर्ड, 100 साल में दूसरी बार हुआ है ऐसा
बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को 10वीं व 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। जिसमें 89.55 प्रतिशत हाईस्कूल तथा 82.60 प्रतिशत इंटर के विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।