Move to Jagran APP

UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों की बढ़ी धड़कन, इस बात को लेकर छात्रों को सता रही चिंता

UP Board 10th 12th Result 2024 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस वर्ष 22 फरवरी से शुरू हुई थी। परीक्षाएं नौ मार्च तक चली थी। वहीं लिखित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू हुआ था। जनपद में 31 मार्च तक मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया था। ऐसे में इस बार हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों को परीक्षा के बाद रिजल्ट के लिए 42 दिन इंतजार करना पड़ा।

By Ajay Krishna Srivastava Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 20 Apr 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
UP Board 10th 12th Result 2024 बोर्ड ने 20 अप्रैल को रिजल्ट घोषित करने का एलान कर दिया है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। UP Board 10th 12th Result 2024 यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को लेकर इंतजार अब खत्म हुआ। बोर्ड ने 20 अप्रैल को रिजल्ट घोषित करने का एलान कर दिया है।

दसवीं व बारहवीं का रिजल्ट के नतीजे दोपहर दो बजे घोषित होगा। रिजल्ट आने की सूचना मिलते ही तमाम परीक्षार्थियों की धड़कन तेज हो गई है। उन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार से है। इस वर्ष कैसा होगा रिजल्ट इसे लेकर विद्यालयों की भी निगाहें बोर्ड पर टिकी हुई है।

इसे भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 12वीं का यहां देखें रिजल्‍ट, पांच स्‍टेप में जानिए कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस वर्ष 22 फरवरी से शुरू हुई थी। परीक्षाएं नौ मार्च तक चली थी। वहीं लिखित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू हुआ था। जनपद में 31 मार्च तक मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया था। ऐसे में इस बार हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों को परीक्षा के बाद रिजल्ट के लिए 42 दिन इंतजार करना पड़ा।

रिजल्ट पर टिकी निजी स्कूलों की साख

परीक्षा परिणाम को लेकर निजी स्कूलों में अधिक बेचैनी है। जनपद के टाप टेन की सूची में हर साल अधिकतर परीक्षार्थी निजी स्कूलों के ही शामिल रहते हैं। ऐसे में यदि उनका रिजल्ट खराब होता है तो उनकी साख पर असर पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- आज घोषित होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।