Move to Jagran APP

UP College : साक्ष्य व बयान के आधार पर रिपोर्ट तैयार करने में जुटी टीम, अनियमितताओं की हो रही जांच

उदय प्रताप शिक्षा समिति की वैधता व कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए गठित टीम अब रिपोर्ट बनाने में जुटी हुई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Fri, 18 Sep 2020 09:19 PM (IST)
Hero Image
UP College : साक्ष्य व बयान के आधार पर रिपोर्ट तैयार करने में जुटी टीम, अनियमितताओं की हो रही जांच
वाराणसी, जेएनएन। उदय प्रताप शिक्षा समिति की वैधता व कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए गठित टीम अब रिपोर्ट बनाने में जुटी हुई है। शिकायतकर्ताओं व प्रबंधन का बयान, दोनों पक्षों की ओर से सौंपे गए साक्ष्य को लेकर समिति के सभी बाहरी सदस्य शुक्रवार को बनारस से रवाना गए। हालांकि यूपी कालेज के प्रबंधन ने अब तक राजर्षि स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी (आरएसएमटी) की स्थापना पर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। समिति के सदस्यों ने आरएसएमटी से जुड़े कई पेपर प्रबंधन से मांगे हैं।

प्राचीन छात्र एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आनंद विजय व महाविद्यालय के पूर्व प्रवक्ता डा. वशिष्ठ ङ्क्षसह व डा. केपी ङ्क्षसह ने उदय प्रताप शिक्षा समिति की वैधता पर सवाल उठाया था। इसके अलावा वित्तीय अनियमितताओं की भी शिकायत मुख्यमंत्री से की थी। इस आरोपों की जांच के लिए उच्च शिक्षा (प्रयागराज) की निदेशक प्रो. वंदना शर्मा तथा उच्च शिक्षा के विशेष सचिव श्रवण कुमार सिंह की अध्यक्षता में दो अलग-अलग समिति गठित है। पहली समिति में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वित्त अधिकारी राधेश्याम व दूसरी समिति में कुलसचिव डा. एसएल मौर्य भी शामिल है। पहली समिति 14 व 15 सितंबर दो दिनों तक जांच की थी। वहीं दूसरी समिति के उच्च शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज के वित्त नियंत्रक देवेश सिंह पांचवें दिन शुक्रवार को साक्ष्य लेकर रवाना हुए। दोनों समितियों के अध्यक्षों ने वित्त अधिकारी व कुलसचिव से कुछ और प्रश्नों पर यूपी कालेज के प्रबंधन से जवाब मांगने का निर्देश दिया है ताकि 20 सितंबर तक रिपोर्ट तैयार की जा सकी। हालांकि 20 सितंबर तक रिपोर्ट तैयार होने की उम्मीद काफी कम है। हालांकि समिति के सदस्य गोपनीय तरीके से रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं।

यूपी कालेज : 430 सीटों पर 721 की दावेदारी

यूपी कालेज में प्रवेश परीक्षाओं का दौर जारी है। इस क्रम में शुक्रवार को बीए की 430 सीट के लिए 721 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पंजीकृत 991 अभ्यर्थियों में से 270 से परीक्षा छोड़ दी। इस प्रकार प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों की 72.75 फीसद उपस्थिति रही। प्रवेश परीक्षा के तत्काल बाद उत्तर कुंजी भी कालेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। प्राचार्य डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि साक्ष्य के साथ आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को तीन दिनों का मौका दिया गया है। 19 सितंबर को बीकाम में दाखिले की परीक्षा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।