Move to Jagran APP

UP Election 2022 : वाराणसी में बोलीं ममता बनर्जी - 'यूपी का योगी, योगी नहीं ढोंगी है'

UP Election 2022 वाराणसी में सपा और सुभासपा की साझा रैली के मंच पर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पहुंचीं तो मंच से केंद्र और राज्‍य सरकार पर खूब सियासी तीर चले। ममता ने सीएम योगी को ढोंगी कहकर संबोधित किया।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Thu, 03 Mar 2022 02:46 PM (IST)
Hero Image
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गुरुवार को मंच से केंद्र और राज्‍य सरकार को खूब घेरा।
वाराणसी, जागरण संवाददाता। अखिलेश- ममता की जनसभा गुरुवार को वाराणसी में हुई तो मंच से खूब चुनावी तीर चले। ममता बनर्जी ने कहा कि मेरे छोटे भाई अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और ओम प्रकाश राजभर की प्रतिष्ठा दांव पर है। मैदान की ऐतिहासिक भीड़ देखकर अब विश्वास हुआ है कि प्रतिष्ठा अब विपक्ष की दांव पर लगी है। कल जब मैं गंगा आरती से लौट रही थी तो भाजपा के कार्यकर्ता ने मुझे काला झंडा दिखाया। मेरे गाड़ी को धक्का दिया। वापस जाओ के नारे लगाए। इसके बाद मैं गाड़ी से उतर गई और कहा कि जो करना है करो।

मैं डरने वाली नहीं। मैं लड़ाकू हूं। मैं समझ गई हूं कि बीजेपी हार रही है। वह खीझ दिखा रही है। मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि क्या मैं बनारस में नहीं आ सकती हूं। क्या मैं संकटमोचन, बाबा विश्वनाथ दरबार, बाबा काल भैरव, आजमगढ़, अयोध्या, गोरखपुर, मथुरा और लखीमपुर नहीं आ सकती। आप भी तो मेरे गंगा सागर आते हो। वहां तो लोगों को गाली नहीं मिलती है। कोरोना काल के दौरान बीजेपी के लोग कहां थे। जब मजदूर पैदल वापस आ रहे थे। आज यूक्रेन और रुस में युद्ध हो रहा है। सरकार प्रचार में व्यस्त है। फंसे लोगों से कहा जा रहा है कि अपने आप वापस चले आओ। हम हिंदू, मुस्लिम नहीं करते हैं।

एक सच्चा हिन्दुस्तानी वहीं है जो सबको प्यार करता है। बीजेपी कहती है कि अच्छे दिन आएंगे। नोट बंदी, जीएसटी, महंगाई लाकर जनता के सामने बुरे दिन ला दिया। कोरोना काल के दौरान बंगाल में जितने लोग उत्तर प्रदेश के थे जिनकी मौत महामारी से हुई। हमने उसे कफन दिया। यूपी का योगी योगी नहीं ढोंगी है। मैंने सुना है कि यूपी का योगी गांव में जाकर कहता है कि जिसका नमक खाया है उसे वोट दो। मेरा सरकार तो वर्ष भर राशन देता है। मैं आपसे अपील करती हूं कि गठबंधन को वोट दें। गठबंधन को समर्थन दें हम सबकी समस्या का समाधान करेंगे। इस दौरान उन्होंने हिंदुत्व कार्ड खेलते हुए मां काली का मंत्र भी पढ़ा।

भाजपा के लोग देश प्रेम की बात करते हैं। हम लोग भी देश को प्यार करते हैं। कहते हैं ऐ मेरे वतन के लोगों..., सरफरोसी की तमन्ना अब हमारे दिल में है... मंच से सुनाया। हम माताओं बहनों से अपील करते हैं कि कल भाजपा के लोगों ने मेरे साथ जो किया क्या आप मुझे इंसाफ दिलाओगे। यदि इंसाफ देना चाहते हैं तो साइकिल को वोट देकर इस सरकार को उखाड़ फेंकिए। बनारस में खेला होगा। हारेगा भाई हारेगा बीजेपी हारेगा। हम भागेगा नहीं लड़ेगा। सभा के दौरान उन्होंने गेंद फेंककर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।

यह भी पढ़ेंUP Election 2022 : वाराणसी में अखिलेश और ममता की जनसभा, बोले शि‍वपाल - 'हम और अखिलेश अब एक हो गए हैं'

यह भी पढ़ें UP Election 2022 : वाराणसी की जनसभा में ओमप्रकाश राजभर बोले - 'दस मार्च को गाना बजेगा -चल संन्यासी मंदिर में'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।