Move to Jagran APP

UP Election 2022 : वाराणसी में पोलिंग पार्टियां आज संभाल लेंगी बूथ, कल होगा मतदान

UP Election 2022 पोलिंग पार्टियों की रवानगी रविवार की सुबह से ही वाराणसी में होने लगी है। वाराणसी कैंट विधानसभा वाराणसी उत्‍तरी विधानसभा वाराणसी दक्षिणी विधानसभा रोहनिया विधानसभा पिंडरा विधानसभा सेवापुरी विधानसभा अजगरा विधानसभा शिवपुर विधानसभा के लिए 7 मार्च को मतदान होना है।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Sun, 06 Mar 2022 10:17 AM (IST)
Hero Image
वाराणसी में अंतिम चरण में सोमवार को मतदान होना है।
वाराणसी, जागरण संवाददाता। विधानसभा के अंतिम चरण के मतदान की तैयारी पूरी है। पोलिंग पार्टियां यूपी कालेज समेत पांच स्थानों से रवाना हो रही हैं। सभी को ड्यूटी पत्र जारी हो रहा है कि किस बूथ की कमान संभालनी है। देरशाम तक सभी अपने बूथ पर पहुच कर मतदान की तैयारी को अंतिम रूप देंगे। इसके बाद सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। जिले में 1248 मतदान केंद्र के 3371बूथ पर सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा फोर्स भी नजर रखेगी।

पार्टियों का रवानगी स्थल : पिंडरा व सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां यूपी कालेज से रवाना हो रही हैं। अजगरा व शिवपुर विधानसभा की पहड़िया मंडी से, रोहनिया व केंटोमेन्ट क्षेत्र की जगतपुर इंटर कालेज से , उत्तरी विस क्षेत्र की कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज से, दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र की क्रिश्चियन नर्सरी प्राइमरी स्कूल मिंट हाउस नदेसर से प्रस्थान कर रही हैं। कल सुबह सात बजे से 3371 बूथ पर तीस लाख 80 हजार 840 मतदाता वोट करेंगे।

स्वीप की भी परीक्षा : इस बार वोटिंग की संख्या बढ़ाने के लिए पिछले एक माह से शहरी क्षेत्र में अभियान चलाया गया है। आयोग का भी जोर है कि काशी में मतदान का प्रतिशत बढ़े। विधानसभा चुनाव में इस बार 70 फीसद मतदान का लक्ष्य रखा गया है लेकिन यूपी के छह चरणों के चुनाव में वोट फीसद कम होने के कारण प्रशासन सकते में है। फिलहाल स्वीप की भी यह परीक्षा का वक्त है। अगर पुराने रिकार्ड से अधिक वोटिंग हो जाती है तो उसके प्रयास सार्थक हो जाएंगे।

दिंव्यांग व बुजुर्ग वोटरों को बूथ पर विशेष सहूलियत : दिव्यांगजन व बुजुर्ग वोटरों को इस बार वोटिंग के दौरान विशेष सहूलियत देने की बात है। इस बाबत दिव्यांग मित्र की तैनाती की गई है। सभी को निर्देशित किया गया कि इनकी सहायता करेंगे। साथ ही जरूरत मुताबिक व्हील चेयर का भी इंतजाम करेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।