Move to Jagran APP

UP Election 2022 : वाराणसी के कैंट से भाजपा के सौरभ श्रीवास्‍तव लगातार जीत कायम, सपा की पूजा दूसरे स्‍थान पर

करीब साढ़े तीन दशक से भाजपा का गढ़ बनी रही कैंट विस सीट पर सौरभ श्रीवास्‍तव की लगातार जीत कायम सपा की पूजा यादव दूसरे स्‍थान पर रहीं। कैंट विस क्षेत्र भाजपा के लिए खास इसलिए है कि इस सीट पर वर्ष 1991 से वह जीत रही है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Thu, 10 Mar 2022 11:04 PM (IST)
Hero Image
वाराणसी में करीब साढ़े तीन दशक से भाजपा का गढ़ बनी रही कैंट विस सीट
जागरण संवाददाता, वाराणसी : करीब साढ़े तीन दशक से भाजपा का गढ़ बनी रही कैंट विस सीट पर  सौरभ श्रीवास्‍तव की लगातार जीत कायम, सपा की पूजा यादव दूसरे स्‍थान पर रहीं। सौरभ श्रीवास्तव को 66,645 और पूजा यादव को 24,403 मत मिले हैं। वहीं कांग्रेस की दिग्गज और पूर्व सांसद राजेश मिश्रा इस विधानसभा में 7,477 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

1991 से लगातार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में सौरभ श्रीवास्तव के परिवार का वर्चस्व कायम है. इस सीट पर उनकी मां, पिता और अब सौरभ विधायक हैं. श्रीवास्तव परिवार का नाता संघ से बहुत पुराना है. साथ की कायस्थ बाहुल्य सीट पर मजबूत पकड़ के कारण पार्टी और जनता का साथ इन्हें मिलता रहा है.

वाराणसी के आठ विधानसभा सीट के जीते प्रत्‍याशी

पिंडरा : डा. अवधेश सिंह

शिवपुर : अनिल राजभर (मंत्री)  

सेवापुरी : नील रतन सिंह पटेल

अजगरा : टी राम

रोहनियां : सुनील पटेल (अद-एस)

वाराणसी उत्तरी: रवींद्र जायसवाल (मंत्री)  

वाराणसी दक्षिण : डा. नीलकंठ तिवारी (मंत्री)  

वाराणसी कैंट : सौरभ श्रीवास्तव

14वें चक्र के बाद कुल प्राप्‍त मत

सौरभ श्रीवास्‍तव- 66645

पूजा यादव- 24403

राजेश कुमार मिश्र- 8080

यह भी पढ़ें : UP Election Result 2022 : वाराणसी में भाजपा की जीत पर बुलडोजर के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्‍न

पहले चक्र में पूजा को 4377 मत मिले हैं। दूसरे स्थान पर भाजपा के सौरभ श्रीवास्तव हैं। उनको 2717 मत मिले हैं। पूजा ने सौरभ से पहले चक्र में 1660 मतों से बढ़त बनाई है। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के डा. राजेश मिश्रा हैं। उन्हें 1101 मत मिले हैं।

कैंट विस क्षेत्र भाजपा के लिए खास इसलिए है कि इस सीट पर वर्ष 1991 से वह जीत रही है। एक ही परिवार में यह सीट बनी हुई है। पहले ज्योत्सना श्रीवास्तव व उनके पति डा. हरीशचंद्र श्रीवास्तव हरीश जी के बीच सीट बनी रही। वर्ष 2017 में भाजपा ने इस सीट पर उनके बेटे सौरभ श्रीवास्तव को टिकट दिया। उन्होंने भी बढ़ी जीत हासिल की थी।

पहले चक्र में रुझान

-सपा से पूजा यादव : 4377

-भाजपा से सौरभ श्रीवास्तव : 2717

-कांग्रेस से राजेश कुमार मिश्र : 1101

विधानसभा का विवरण

मतगणना का राउंड-

कुल पड़े मत-

कुल मत प्रतिशत-

महिलाओं ने डाले मत-

पुरुषों ने डाले मत-

क्षेत्र में कुल मतदाता-

क्षेत्र में महिला मतदाता-

क्षेत्र में पुरुष मतदाता-

क्षेत्र में अन्य मतदाता-

कुल बूथ--

ये हैं प्रत्याशी

-पूजा यादव समाजवादी पार्टी

-सौरभ श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी

-राजेश कुमार मिश्र कांग्रेस

-कौशिक कुमार पांडेय-बहुजन समाज पार्टी

-राकेश पांडेय-आम आदमी पार्टी

- शेख अंबर-राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी

-श्रीकांत आर्या-बहुजन मुक्ति पार्टी

-संतोष कुमार मौर्य-जन अधिकार पार्टी

-शाहिद चौधरी- निर्दल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।