UP Election 2022 : भाजपा विधायक अवधेश सिंह लगातार दूसरी बार विधायक, अजय राय को निराशा
Pindra Chunav News वाराणसी के पिंडरा विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक अवधेश सिंह लगातार दूसरी बार विधायक अजय राय को निराश हुए। अजय राय यहां से पिछला चुनाव हार गए थे। यहां कुल छह प्रत्याशी मैदान में हैं।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Thu, 10 Mar 2022 10:07 PM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी : जिले का पिंडरा विधानसभा क्षेत्र। यह सीट जौनपुर के मछली शहर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता तो जरूर है लेकिन यहां पर चुनावी बयार वाराणसी जिले की बहती है। यही वजह है कि पांच बार के विधायक रहे अजय राय की जीत पक्की जरूर लग रही थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा व रोड शो ने माहौल ही बदल दिया।
चक्रवार गणना में हालात ऐसे दिखे कि भाजपा की गाड़ी सरपट दौड़ती रही और दूसरे व तीसरे नंबर को लेकर बसपा व कांग्रेस में कटी-कटा दिखी। भाजपा के पिछडऩे की बात करें तो सिर्फ 18वें व 32वें चक्र की गणना में ही कम वोट मिले। परिणाम आया तो भाजपा के अवधेश सिंह निकटतम प्रतिद्वंदी से करीब 35 हजार मतों से विजय हासिल की।
दूसरे नंबर पर बसपा के बाबूलाल रहे जिनको करीब 48588 मत मिले। वहीं, तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के अजय राय को करीब 48047 मत मिले। वहीं, भाजपा के अवधेश सिंह को करीब 84128 मत मिले। इस विधानसभा सीट पर सपा से गठबंधन में अद कमेरावादी के राजेश कुमार सिंह चौथे स्थान पर थे। उनको करीब 32798 मत मिले। 18वें चक्र की बात करें तो इसमें अजय राय को सर्वाधिक 2009 मत मिले। वहीं, 32वें चक्र में बाबूलाल को सर्वाधिक 239 मत मिले।
पांचवें नंबर पर नोटा पिंडरा विस क्षेत्र में कुल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। वहीं, नोटा को लेकर सात प्रत्याशी मान लिया जाए। खास यह कि पांचवें नंबर पर नोटा ने बाजी मारी। कुल 2575 मत मिले।
पीएम मोदी के नाम पर जीत भाजपा की जीत पीएम मोदी के नाम पर मिली। विपक्षी दलों के प्रहार की काट निकालते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ पर रणनीति बदल दी थी। मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रत्याशी की बजाए पीएम मोदी का नाम लिया जा रहा था जिस मंत्र ने परिणाम बदल कर रख दिया।
वाराणसी के आठ विधानसभा सीट के जीते प्रत्याशी पिंडरा : डा. अवधेश सिंह शिवपुर : अनिल राजभर (मंत्री) सेवापुरी : नील रतन सिंह पटेल अजगरा : टी राम रोहनियां : सुनील पटेल (अद-एस)वाराणसी उत्तरी: रवींद्र जायसवाल (मंत्री) वाराणसी दक्षिण : डा. नीलकंठ तिवारी (मंत्री) वाराणसी कैंट : सौरभ श्रीवास्तव
विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख प्रत्याशी1-डा. अवधेश सिंह-भारतीय जनता पार्टी2-अजय राय-इंडियन नेशनल कांग्रेस3-बाबूलाल-बहुजन समाज पार्टी4-अमरनाथ सिंसह-आम आदमी पार्टी5-राजेश कुमार सिंह-अपना दल (कमेरावादी)6-श्रीप्रकाश मिश्र- निर्दल
विधानसभा का विवरणमतगणना राउंड--31कुल पड़े मत-219873
मत प्रतिशत-59.13पुरुषों के पड़े मत-109928महिलाओं के पड़े मत-109945कुल मतदाता-372639कुल पुरुष मतदाता-200834कुल महिला मतदाता-171790अन्य मतदाता-15बूथों की संख्या-432मतदान केंद्र की संख्या-190
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।