Move to Jagran APP

UP MLC Election 2022 : वाराणसी से बृजेश सिं‍ह ने नामांकन पत्र वापस लिया, पत्‍नी अन्‍नपूर्णा सिंह लड़ेंगी चुनाव

MLC Election 2022 वाराणसी एमएलसी क्षेत्र चुनाव के लिए बृजेश सिंह नाम वापसी के अंतिम दिन अपना नामांकन वापस ले लिया। इसकी वजह से अब उनकी पत्‍नी अन्‍नपूर्णा सिंह ही चुनाव मैदान में निर्दल प्रत्‍याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगी।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Thu, 24 Mar 2022 01:02 PM (IST)
Hero Image
Varanasi MLC Election 2022 : बृजेश सिंह ने अंतिम दिन नामांकन वापस ले लिया है।
वाराणसी, जागरण संवाददाता। एमएलसी क्षेत्र वाराणसी में चुनाव के लिए बृजेश सिंह ने नाम वापसी के अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इसकी वजह से अब उनकी पत्‍नी अन्‍नपूर्णा सिंह ही चुनाव मैदान में निर्दल प्रत्‍याशी के तौर पर अब चुनाव लड़ेंगी। अब गुरुवार को बृजेश सिंह की ओर से नाम वापस होने के साथ ही चुनाव में तीन उम्मीदवार ही शेष बचे हैं। 

वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से चर्चित एमएलसी बृजेश सिंह का नामांकन पत्र गुरुवार को वापस हो गया है। अब उनकी पत्नी व पूर्व विधायक अन्नपूर्णा सिंह ही चुनाव मैदान में रहेंगी। जबकि पूर्व में बृजेश सिंह और अन्‍नपूर्णा सिंह दोनों ने ही अपना नामांकन दाखिल किया था। नामांकन दाखिल होने के बाद से ही इस बात की चर्चा होती रही कि आखिर पति और पत्‍नी में कौन चुनाव मैदान में उतरेगा। अब बृजेश सिंह के नाम वापसी के बाद से इस प्रकरण का पटाक्षेप आखिरकार हो गया। 

यह भी पढ़ेंYogi Government 2.0 : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में वाराणसी से जाएंगे 1600 पदाधिकारी

यह भी पढ़ें MLC Election 2022 : वाराणसी में बृजेश सिंह और उनकी पत्‍नी अन्‍नपूर्णा सिंह चुनाव मैदान में, नाम वापसी पर तय होंगे सियासी योद्धा

अब वाराणसी एमएलसी क्षेत्र में उमेश यादव सपा से, सुदामा पटेल भाजपा से और अन्‍नपूर्णा सिंह निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में रह गए हैं। वहीं दूसरी ओर जयराम पांडेय लोकदल से उम्‍मीदवार थे, उनका पर्चा खामियों की वजह से निरस्‍त कर दिया गया है। अब बृजेश सिंह अपनी पत्‍नी अन्‍नपूर्णा के लिए जेल से ही चुनावी रणनीति तैयार कर इसे अंजाम पर पहुंचाने की तैयारी में हैं। जबकि भाजपा और समाजवादी पार्टी की ओर से भी एमएलसी चुनाव के लिए तैयारियां जोर शोर से जारी हैं। 

सपा, बसपा और भाजपा इन तीनों के शासनकाल में हुए एमएलसी चुनावों में लगातार चार बार से ही यह सीट कपसेठी हाउस यानी कि बृजेश सिंह और उनके परिवार के ही कब्जे में रही है। इस बार बृजेश सिंह के साथ उनकी पत्‍नी अन्‍नपूर्णा सिंह भी एमएलसी चुनाव के लिए मैदान में थीं। अब 24 मार्च को नाम वापसी की अंतिम तिथि के दिन बृजेश सिंह के पर्चा वापस लेने के साथ स्थिति साफ हो गई है। इस लिहाज से नाम वापसी को लेकर बृजेश या अन्‍नपूर्णा दोनों में कौन चुनाव मैदान में रहेगा यह चर्चा का विषय अब स्‍पष्‍ट हो गया है। अब इस प्रकार चुनाव मैदान में तीन उम्‍मीदवार वाराणसी शेष बचे हैं। 

यह भी पढ़ें UP MLC Election 2022 : गाजीपुर में निर्दल प्रत्याशी मदन सिंह यादव की तलाश में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के घर को खंगाला

यह भी पढ़ें UP MLC Election 2022 : गाजीपुर में निर्दल उम्‍मीदवार के घर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे, सपा ने कहा - 'दबाव की कार्रवाई'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।