उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23 24 25 30 व 31 अगस्त को दोनों पाली में होनी है। वाराणसी में आयोजित परीक्षा में कुल 339840 अभ्यर्थी भाग लेंगे। जिले में कुल 80 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारी बैठक की। सभी 80 सेंटर पर सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। उत्तर प्रदेश भारतीय एवं प्रोन्नति बोर्ड आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 का आयोजन करने जा रहा है। जनपद में आयोजित परीक्षा में कुल 3,39,840 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसके लिए 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दोनों पाली में परीक्षा होगी। प्रत्येक पाली में 33,984 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
जिलाधिकारी एस.राजलिंगम, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. के. एजीलरसन और अपर पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में बैठक की।
डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी रहेंगे तैनात
बताया कि परीक्षा सुबह 10 से 12 और दोपहर में तीन से पांच बजे तक होगी। सभी 80 सेंटर पर सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वाड के रूप में डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे।
बैठक में सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र व्यवस्थापकों, सहायक केंद्र व्यवस्थापक और केंद्र प्रभारियों (प्रशासन व पुलिस) सहित परीक्षा से संबंधित अन्य अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई।
यह भी पढ़ें- UP Police Bharti Re-Exam: कड़ी निगरानी में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, नकल के प्रयास पर गिरेगी गाज; तैयारियां जोरों पर
गड़बड़ी पाने पर सख्त कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए निर्देश पुस्तिका, बुकलेट में जो नियम-शर्तें हैं, उसके अनुरूप ही परीक्षा होगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी संज्ञान में आई तो व्यक्तिगत रूप से जवाबदेही तय करते हुए सख्त कार्रवाई होगी।
अपर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी प्रतिबंधित सामग्री लेकर कक्ष में प्रवेश न जाए। एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा और अपर पुलिस उपायुक्त ममता रानी चौधरी ने जानकारी से सभी को अवगत कराया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली से बैंकॉक जा रही फ्लाइट की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की हो गई थी तबीयत खराब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।