Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Police Bharti Exam: पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए बनारस रेल मंडल चलाएगा आठ जोड़ी ट्रेनें, यहां देखें पूरी सूची

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा (Police Bharti Exam) के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बस परिवहन की सुविधा दी गई है। अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान में फ्री में सफर कर सकेंगे। यह सुविधा आज से यानी 22 अगस्त से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को फ्री बस यात्रा के लिए अपने प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी साथ में रखना अनिवार्य है।

By Rakesh Srivastava Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 22 Aug 2024 01:59 PM (IST)
Hero Image
बनारस रेल मंडल प्रशासन पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चलवाएगी ट्रेन। जागरण

जागरण संवाददाता, वाराणसी। बनारस रेल मंडल प्रशासन पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आठ जोड़ी ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। रेल मंडल मुख्यालय से जारी विवरण के मुताबिक ट्रेन संख्या 05129/05130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 22 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 06 ट्रिप में तथा वाराणसी सिटी से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 05 ट्रिप में चलेगी।

05129 ट्रेन संख्या 22 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक गोरखपुर से दोपहर में 01.50 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर, भटनी, बेल्थरा रोड, मऊ, औंड़िहार, सारनाथ होते हुए वाराणसी सिटी रात आठ बजे बजे पहुंचेगी। वापसी में 05130 ट्रेन संख्या 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त वाराणसी सिटी से रात नौ बजे प्रस्थान कर पूर्व के रास्ते होते हुए गोरखपुर तड़के साढ़े पांच बजे पहुंचेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 05175/05176 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ पांच ट्रिप में चलेगी। ट्रेन संख्या 05175 आजमगढ़ से 04:30 बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद, मऊ, औंड़िहार, सारनाथ के रास्ते सुुबह 07:40 बजे बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 05176 वाराणसी सिटी से सुबह 08:00 बजे प्रस्थान कर पूर्व के स्टेशनों से होते हुए दोपहर साढ़े साढ़े 12 बजे पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें-सावधान! अगर आपका बच्‍चा देर तक देखता है टीवी और मोबाइल, उसे हो सकती है Myopia Disease नाम की बीमारी

ट्रेन संख्या 5177/05178 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ के बीच 22 से 25 अगस्त एवं 29 से 31 अगस्त के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 5177 आजमगढ़ से दोपहर में ढाई बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद, मऊ, औंड़िहार, सारनाथ होते हुए शाम साढ़े छह बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05178 वाराणसी सिटी से शाम सात बजे प्रस्थान कर पूर्व के स्टेशनों से होते हुए रात पौने 10 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।

चौथी ट्रेन 05187/05188 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस ट्रेन 24 अगस्त को एक ट्रिप में एवं प्रयागराज रामबाग से 25 अगस्त को एक ट्रिप में चलेगी। पांचवीं ट्रेन 05197/05198 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस ट्रेन 25 अगस्त को एक ट्रिप में एवं प्रयागराज रामबाग से 25 अगस्त को एक ट्रिप में चलेगी। गाड़ी सं-05187 बनारस से रात साढ़े 10 बजे रवाना होकर, राजातालाब, माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड, हंडिया खास, झूंसी होते हुए देर रात दो बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी सं-05188 प्रयागराज रामबाग से तड़के 04:25 बजे प्रस्थान कर उसी रास्ते होते हुए सुबह 07:40 बजे बनारस पहुंचेगी। गाड़ी सं-05197 बनारस से दोपहर में डेढ़ बजे प्रस्थान कर राजातालाब, माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड, हंडिया खास, झूंसी होते हुए शाम पांच बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05198 प्रयागराज रामबाग से शाम साढ़े छह बजे प्रस्थान कर पूर्व के स्टेशनों से होते हुए रात सवा नौ बजे बनारस पहुंचेगी।

पांचवीं ट्रेन 05182/05181 प्रयागराज रामबाग-बलिया- प्रयागराज रामबाग ट्रेन 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 05 ट्रिप में एवं बलिया से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 05 ट्रिप में चलेगी। छठवीं ट्रेन 05183/05184 बलिया -प्रयागराज रामबाग-बलिया परीक्षा विशेष गाड़ी बलिया से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 05 ट्रिप में तथा प्रयागराज रामबाग से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 05 ट्रिप में एवं चलेगी।

इसे भी पढ़ें- रिंग रोड पर बनेगा प्रदेश का पहला आइएसबीटी, 100 करोड़ स्वीकृत; जमीन की तलाश जारी

गाड़ी सं-05182 प्रयागराज रामबाग से तड़के पांच बजे प्रस्थान कर झूसी, हंडिया खास, ज्ञानपुर रोड, माधोसिंह, बनारस, वाराणसी जं, वाराणसी सिटी, औंड़िहार, गाजीपुर सिटी, करीमुद्दीनपुर होते हुए दोपहर 12:00 बजे बलिया पहुंचेगी। वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05181 बलिया से दोपहर में दो बजे खुलकर पूर्व के रास्ते रात साढ़े 10 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।

गाड़ी सं-05183 बलिया से तड़के साढ़े चार बजे खुलकर करीमुद्दीनपुर, गाजीपुर सिटी, औंड़िहार,वाराणसी सिटी, वाराणसी जं, बनारस, माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड, हंडिया खास, झूँसी, के रास्ते रात 11:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05184 प्रयागराज रामबाग से शाम तीन बजे खुलकर पूर्व के रास्ते होते हुए रात 11 बजे बलिया पहुंचेगी।

सातवीं ट्रेन 05179/05180 बलिया-गोरखपुर-बलिया बलिया से 22 से 25 अगस्त एवं 29 से 31 अगस्त तक 07 ट्रिप में एवं गोरखपुर से 23 से 25 अगस्त एवं 30 अगस्त से एक 1 सितंबर तक 07 ट्रिप चलेगी। गाड़ी सं-05179 बलिया से रात 22:40 बजे प्रस्थान कर फेफना, रसड़ा, इंदारा,बेल्थरा रोड,भटनी, देवरिया सदर तड़के 05:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05180 गोरखपुर से दोपहर में 02:10 बजे प्रस्थान कर पूर्व के रास्ते होते हुए रात नौ बजे बलिया पहुंचेगी। आठवीं ट्रेन गाड़ी संख्या 05185/05186 आजमगढ़ -गोरखपुर-आजमगढ़ आजमगढ़ से 22 से 25 अगस्त एवं 29 से 31 अगस्त तक 07 ट्रिप में एवं गोरखपुर से 23 से 26 अगस्त एवं 30 अगस्त से एक सितंबर तक सात ट्रिप में चलेगी।

गाड़ी सं-05185 आजमगढ़ से देर शाम 07::40 बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद, मऊ, इंदारा, बेल्थरा रोड, भटनी,देवरिया सदर,गोरखपुर छावनी के रास्ते से रात एक बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी गाड़ी सं-05186 गोरखपुर से देर रात दो बजे प्रस्थान कर उसी रास्ते सुबह सात बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर