Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP Politics: सीएम योगी ने कही यूपी में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बात, बोले- विकास के रथ में इसकी अहम जरूरत

योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के साथ जरूरी है कि स्थानीय निकायों के माध्यम से विकास का रथ चलता रहे। इसके लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है। इससे विकास की रफ्तार बुलेट ट्रेन की गति से चलेगी और यूपी देश का ग्रोथ इंजन बनेगा।

By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Mon, 12 Dec 2022 04:05 PM (IST)
Hero Image
मुख्यमंत्री योगी रविवार को वाराणसी में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

वाराणसी, जागरण संवाददाता: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बात कही है। उनका इशारा स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर था। सीएम योगी चाहते हैं कि प्रदेश में छोटी सरकारों में भी भाजपा की सरकार बनें, ताकि देश के विकास में उत्तर प्रदेश की विशेष भूमिका निभाई जा सके। मुख्यमंत्री योगी रविवार को वाराणसी में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

सीएम योगी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। देश को पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनना है तो इसमें यूपी की विशेष भूमिका होगी। उत्तर प्रदेश को नए भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए शहरी जीवन को बेहतर करना, शहरीकरण को बढ़ावा, अधिक निवेश, रोजगार व विकास के साथ शिक्षा के अच्छे केंद्र विकसित करना होगा। इन सभी से उत्तर प्रदेश जुड़ रहा है। 

यूपी देश का ग्रोथ इंजन बनेगा

योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के साथ जरूरी है कि स्थानीय निकायों के माध्यम से विकास का रथ चलता रहे। इसके लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है। इससे विकास की रफ्तार बुलेट ट्रेन की गति से चलेगी और यूपी देश का ग्रोथ इंजन बनेगा।

61 लाख युवाओं को दिया रोजगार

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पांच लाख युवाओं को नौकरी और 61 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया। उद्यमियों, डाक्टरों, व्यापारियों समेत प्रबुद्धजन से अपील की कि अधिक से अधिक निवेश की संभावनाओं के साथ नौजवानों को सेवायोजित करने की संभावनाओं की तलाश करें। विकास का सिलसिला आगे बढ़ा है, उसे थमने नहीं देना है। 

हमने ब्रिटेन को पछाड़ा: योगी

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, नौजवानों को नौकरी देने वाला प्रदेश बनेगा। ब्रिटेन को पछाड़कर हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए। भारत जी-20 का नेतृत्व कर रहा है। प्रदेश के लगभग सभी जिले फोर लेन सड़क से जुड़ चुके हैं। ट्रेन व एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ी है। इनलैंड वाटर-वे की काशी से शुरुआत हुई है। 

आठ वर्ष में वाराणसी की पुरातन काया नई काशी के रूप में दिखाई दे रही है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर कभी संकरी गलियों से होकर जाते थे, वहां नव्य-भव्य धाम बन गया। प्रतिवर्ष एक करोड़ श्रद्धालु आते थे, अब प्रतिमाह एक करोड़ आ रहे हैं। हर मंदिर पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हुआ है।