Move to Jagran APP

आइआइटी बीएचयू के 17 छात्रों को मिली यूपीएससी में सफलता, माइनिंग इंजीनियरिंग के गौरव को 13वीं रैंक

UPSC Results 2020 यूपीएससी की परीक्षा में आइआइटी बीएचयू के 17 छात्रों ने सफलता मिली है। राष्ट्रीय स्तर पर जारी परीक्षा परिणाम के टाप-50 में आइआइटी बीएचयू के पांच छात्र हैं। माइनिंग इंजीनियरिंग के छात्र गौरव बुदानिया को आल इंडिया में 13वीं रैंक मिली है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Wed, 29 Sep 2021 10:19 PM (IST)
Hero Image
UPSC Results 2020 यूपीएससी की परीक्षा में आइआइटी बीएचयू के 17 छात्रों ने सफलता मिली है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। UPSC Results 2020 यूपीएससी की परीक्षा में आइआइटी बीएचयू के 17 छात्रों ने सफलता मिली है। राष्ट्रीय स्तर पर जारी परीक्षा परिणाम के टाप-50 में आइआइटी बीएचयू के पांच छात्र हैं। माइनिंग इंजीनियरिंग के छात्र गौरव बुदानिया को आल इंडिया में 13वीं रैंक मिली है। टाप 50 में शामिल अन्य छात्रों में कम्प्यूटर साइंस विभाग के वैभव रावत को 25वीं, मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग के पुलकित सिंह को 26वीं, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की वाई. मेधा स्वरूप को 31वीं और कम्प्यूटर साइंस विभाग के अनंथ द्विवेदी को 40वीं रैंक मिली है। इन 17 में सर्वाधिक छह सफल छात्र मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के हैं।

इस विभाग के आशीष कुमार मिश्रा को 52वीं, अल्तमाश गाजी को 282वीं, राकेश सिंह को 412वीं, जय विकास को 477वीं और यादव सूर्यभान को 488वीं रैंक मिली है। कम्प्यूटर साइंस विभाग के तीसरे सफल छात्र धीरज यादव हैं जिन्हेंं 417वीं रैंक मिली है। सिविल इंजीनियरिंग विभाग के तीन सफल छात्रों में अंशुल जैन को 122वीं, हेमंत कुमार को 531वीं और हिरदेश पटेल को 537वीं रैंक मिली है। केमेस्ट्री विभाग से एक मात्र सफल छात्र नरेंद्र रावत को 165वीं, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के दूसरे सफल छात्र कुलदीप मीना को 636वीं, इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग विभाग से एकमात्र सफल छात्र राजकुमार मीना को 696वीं रैंक मिली है। संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने सभी सफल छात्रों के स्वॢणम भविष्य की कामना की है।

क्षेत्रीय लोगों ने किया सम्मानित

उधर सिविल सेवा में सफलता प्राप्त करने वाले करमाजीतपुर निवासी सौरभ यादव का बुधवार को क्षेत्रीय लोगों ने अभिनंदन किया। सौरभ ने सिविल सेवा 2020 के हाल में घोषित परिणामों में 346वीं रैंक प्राप्त कर शहर का मान बढ़ाया है। अंजनीपुरम कालोनी विकास समिति, करमाजीतपुर के अध्यक्ष राजेश पाठक ने सौरभ को अंगवस्त्रम व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रदीप मिश्रा, हरिशंकर सिंह, अरविंद तिवारी, मनोज भारती, राज बिहारी उपाध्याय, राम नाथ सिंह, हेमप्रभा दुबे, संजय श्रीवास्तव ने सौरभ के उज्जवल भविष्य की कामना की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।