Move to Jagran APP

सोलह सितंबर से देवघर-वाराणसी Vande Bharat का होगा नियमित संचालन, कल पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

देवघर से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का निमित संचालन 16 सितंबर से शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटानगर से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन जसीडीह किउल नवादा गया सासाराम पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए रात 9 बजे वाराणसी पहुंचेगी। 16 सितंबर से इस ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा।

By Rakesh Srivastava Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 14 Sep 2024 10:12 AM (IST)
Hero Image
कैंट स्टेशन पहुंचे वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक का परीक्षण करते रेल अधिकारी। जागरण
संवाद सहयोगी, वाराणसी। देवघर से वाराणसी के बीच घोषित वंदे भारत एक्सप्रेस का निमित संचालन 16 सितंबर से किया जाएगा। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस नई सेवा का टाटानगर से वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन की अगवानी को लेकर स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को तैयारी की समीक्षा की।

आठ कोच की यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन पहले दिन उद्घाटन स्पेशल बनकर चलेगी। इस दौरान गाड़ी संख्या- 02249 को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन जसीडीह, किउल, नवादा, गया, सासाराम, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. होते हुए रात 9 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

वहीं, 16 सितंबर से इस ट्रेन का नियमित परिचालन होगा। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी। गाड़ी संख्या-22500 कैंट स्टेशन से सुबह 6.20 बजे चलकर 7 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 8.15 बजे सासाराम, 9.25 बजे गया, 10.20 बजे नवादा, पूर्वाह्न 11.30 बजे किउल, दोपहर 1.15 बजे जसीडीह स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 1.40 बजे देवघर पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें-गोंडा रेल हादसे से पहले लाइन में तकनीकी गड़बड़ी बताने वाला कीमैन बर्खास्त, रेल आवास वापस करने का निर्देश

वापसी में गाड़ी संख्या-22499 देवघर से दोपहर 3.15 बजे चलकर 3.22 बजे जसीडीह, 4.40 बजे किउल, 5.48 बजे नवादा, 7.10 बजे गया, 8.18 बजे सासाराम, 9.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशनों पर रुकते हुए रात 10.30 बजे कैंट पहुंचेगी।

कैंट स्टेशन पहुंचा वंदे भारत का नया रैक

वाराणसी-नई दिल्ली दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में जुड़ने से पहले नया रैक शुक्रवार की शाम कैंट स्टेशन पहुंचा। स्थानीय अधिकारियों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर 20 कोच वाले रैक की क्षमता क्षमता परखी। परीक्षण के बाद रैक को वाशिंग लाइन में भेज दिया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) व निदेशक गौरव दीक्षित सहित अन्य मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें-स्कूल कैंपस में तेंदुआ देख मचा हड़कंप, शिक्षक और कर्मचारियों ने 'क्लास' में छुपकर बचाई जान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।