Varanasi airport से जाने वाले विमान यात्रियों की संख्या बढ़ी, गेट पर लगी लंबी कतार
वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को जाने वाले विमान यात्रियों की संख्या ज्यादा रही।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Tue, 02 Jun 2020 12:12 PM (IST)
वाराणसी, जेएनएन। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को यहां से जाने वाले विमान यात्रियों की संख्या ज्यादा रही। यात्रियों की संख्या दोपहर में अधिक होने पर उन्हें दूर तक कतारबद्ध होकर खड़ा होना पड़ा। घरेलू विमान सेवा प्रारंभ होने के एक सप्ताह बाद पहली बार एक ही दिन में 3052 यात्रियों का आवागमन हुआ।
25 मई से घरेलू विमान सेवाएं शुरू होने के साथ वाराणसी आने वाले यात्रियों की संख्या औसतन ठीक थी लेकिन जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम थी। लगातार यात्रियों की कमी के चलते विमानन कंपनियां भी काफी परेशान थीं। कंपनियों के अधिकारी बार-बार कह रहे थे कि यही हाल रहा तो कई हवाई सेवाएं बंद करनी पड़ सकती है। सोमवार को आने वाले यात्रियों के साथ ही जाने वालों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ। मुख्य टर्मिनल भवन के पोर्टिको क्षेत्र में प्रस्थान गेट से लेकर आगमन गेट तक जाने वाले यात्रियों की कतार लग गई थी। भीड़ को देख एयरपोर्ट कर्मचारी के साथ सुरक्षा कर्मी अलर्ट हो गए। वे यात्रियों को शारीरिक दूरी बनाकर रहने की सलाह देने लगे। सोमवार को कुल 14 विमानों का आवागमन हुआ जिससे 1966 यात्री वाराणसी आए जबकि 1056 यात्री उड़ान भरे।
विशेष विमान से आज आएंगे 187 प्रवासी भारतीय
ढाका से वाया अमृतसर 187 प्रवासी भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान मंगलवार को दोपहर 12 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। जारी शेड्यूल के अनुसार एयर इंडिया का विमान एआई 1267 सुबह 8.30 बजे ढाका से उड़ान भरेगा जो 10.15 बजे अमृतसर पहुंचेगा। अमृतसर से यही विमान 11 बजे प्रस्थान करेगा जो 12 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा। विमान से आए सभी प्रवासी भारतीयों की एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग के अलावा कस्टम इमीग्रेशन और आवश्यक जांच की जाएगी। उसके बाद उन्हेंं क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा। इससे पूर्व वाराणसी एयरपोर्ट पर लॉकडाउन के दौरान अन्य देशों से भारतीयों को लाया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।