Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

वाराणसी-आजमगढ़ नेशनल हाईवे पर यातायात होगा सुगम, NHAI ने शुरू किया दूसरा Toll Plaza

वाराणसी-आजमगढ़ एनएच पर यातायात अब और भी सुगम होगा। चोलापुर के आगे डेरही गांव में दूसरा टोल प्लाजा शुरू हो गया है। इससे पहले आजमगढ़ के कोटिला गांव में टोल डेढ़ साल पहले ही चालू हुआ। पूर्वांचल में करीब 12 हजार करोड़ की परियोजनाएं चल रही हैं। 2022 में करीब 5600 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ी की गई है।

By Sangram Singh Edited By: Riya Pandey Updated: Fri, 06 Sep 2024 09:41 PM (IST)
Hero Image
वाराणसी-आजमगढ़ नेशनल हाईवे पर शुरू हुआ दूसरा टोल प्लाजा

जागरण संवाददाता, वाराणसी। बनारस-आजमगढ़ नेशनल हाईवे पर मुख्यालय से करीब 20 किलाेमीटर दूर चोलापुर के आगे डेरही गांव में दूसरा टाेल प्लाजा शुक्रवार को चालू कर दिया गया। यह प्रयास काफी वक्त से एनएचएआइ कर रहा था।

इस हाईवे पर आजमगढ़ के कोटिला गांव में टोल को डेढ़ साल पहले ही सक्रिय कर दिया गया था। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय पूर्वांचल में हाईवे का घना जाल बुनने में जुटा है। करीब 12 हजार करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने वाराणसी से आजमगढ़ हाईवे (एनएच-28) को दो साल पहले ही फोरलेन कर दिया है। 120 किलोमीटर लंबा यह मार्ग पहले सिर्फ दो लेन का था, इसके कारण वाहन स्वामियों को काफी दिक्कत होती थी, लेकिन 2022 में करीब 5600 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ी कर दी गई है।

टोल टैक्स की दरें रुपये में

वाहन का प्रकार सिंगल यात्रा  रिटर्न यात्रा  मासिक पास   कामर्शियल वाहन एकल
कार, जीप, वैन या हल्के वाहन  70  110  2395  35
हल्के वाणिज्यिक व हल्के माल वाहन व मिनी बस 115  175  3870  60
बस या ट्रक (दो धुरी वाले) 245 365 8105  120
तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन 265 400  8840   135
भारी संनिर्माण मशीनरी 380  570  12710  190
बड़े वाहन (सात या अधिक धुरी वाले) 465  695  15470  230

(वर्ष 2024-25 के लिए उपरोक्त शुल्क प्लाजा से 20 किमी. की दूरी के भीतर आने वाले स्थानीय गैर-वाणिज्यिक वाहनों के लिए मासिक पास की दरें 340 रुपये होगी।)

यह भी पढ़ें- विदेशों में बैठे भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के कोष में सीधे कर सकेंगे दान, FCRA के तहत मिली सुविधा

डेरही टोल प्लाजा से पहले दिन 3038 वाहनों का आवागमन हुआ। कुल छह लेन से वाहनों को गुजारा जा रहा है। वाहन स्वामियों को कोई समस्या नहीं हो, इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

-- प्रवीण कुमार कटियार, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ

यह भी पढ़ें- UP News: इंडिगो विमान का एसी खराब होने पर यात्रियों ने किया हंगामा, प्‍लेन में कई लोग बेहोश; VIDEO वायरल