Varanasi: कार की बाइक में टक्कर, कार सवार ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, शादी समारोह से लौट रहा था घायल परिवार
मिर्जामुराद मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी शुभम शर्मा ने शनिवार को इंसानियत की मिशाल पेश की। खुद की कार से बाइक सवार दंपती को टक्कर लगने के बाद भाग निकलने का मौका होने पर भी घायल महिला और उसकी बेटी को अस्पताल ले जाकर इलाज करा रहे हैं।
By Rakesh SrivastavaEdited By: Riya PandeyUpdated: Sat, 03 Jun 2023 09:30 PM (IST)
संवाद सहयोगी, मिर्जामुराद: मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी शुभम शर्मा ने शनिवार को इंसानियत की मिशाल पेश की। खुद की कार से बाइक सवार दंपती को टक्कर लगने के बाद भाग निकलने का मौका होने पर भी घायल महिला और उसकी बेटी को अस्पताल ले जाकर इलाज करा रहे हैं। जबकि हादसों में अमूमन लोग फंसने के भय से खिसक लेते हैं। ऐसे में शुभम की साेच पूरे दिन सुर्खियां बनी रहीं।
भागने का मौका होने के बाद भी कार सवार ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
मीरजापुर जनपद के कछवां थानांतर्गत भिखारीपुर गांव के अशोक कुमार अपनी पत्नी शर्मिला देवी व बेटी शिवानी के साथ बाइक से शादी समारोह में शामिल होकर गांव लौट रहे थे। रखौना गांव स्थित रिंगरोड के निकट हाईवे पर कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं जबकि अशोक को हल्की चोंटे आयीं। मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी शुभम शर्मा ने कार रोक ग्रामीणों की मदद से घायलों को पहले खजुरी स्थित सूर्यांश हास्पिटल फिर महिला को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाकर इलाज करा रहे हैं। उधर रखौना में ही हुए एक अन्य घटना में कार की टक्कर से टोटो पलट गया। हादसे में टोटो चालक विकास, खरगरामपुर निवासिनी पूजा व उनके दो बेटे कार्तिक व सिद्धार्थ घायल हो गए। घायलों को प्राइवेट वाहन से अस्पताल भेजा गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।