Gyanvapi Masjid Case : शिवलिंग के कार्बन डेटिंग मामले में 11 अक्टूबर को भी जारी रहेगी सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अदालत शुक्रवार को वजूखाने में मिले शिवलिंग के मामले में अपना फैसला आगे के लिए टाल दिया है। अब इस मामले में अदालत में 11 अक्टूबर को मुस्लिम पक्ष अदालत में अपनी आपत्ति दाखिल करेगा।
By devendra nath singhEdited By: Abhishek sharmaUpdated: Fri, 07 Oct 2022 04:22 PM (IST)
वाराणसी, जागरण संवाददाता। Gyanvapi masjid case Varanasi : ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अदालत एक अहम मामले में शुक्रवार को अपना फैसला आगे के लिए टालते हुए मुस्लिम पक्ष को आपत्ति का समय दिया है।दरअसल ज्ञानवापी मस्जिद मामले में एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही के दौरान वजूखाने में मिले शिवलिंग को लेकर हिंदू पक्ष पूजन अर्चन की मांग करता रहा है।
ऐसे में ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर अदालत में पूर्व में सुनवाई चल रही थी। जिसपर दोनों पक्षों की ओर से जिरह पूरी हो चुकी थी। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत इस मामले में शुक्रवार को अदालत ने मुस्लिम पक्ष को 11 अक्टूबर को अपना पक्ष रखने का मौका दिया है। वहीं, इस दौरान अदालत में दोनों पक्षों की ओर से कुल 64 लोगों को मौजूद रहने की अनुमति दी थी।
अदालत ने दिया 11 अक्टूबर तक मौका
दरअसल ज्ञानवापी सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग हिंदू पक्ष की ओर से की गई थी। इस पर अइदालत से फैसला टल गया है। अब 11 अक्टूबर को इस मामले में फिर सुनवाई होगी। इस पर जिला कोर्ट के जज ने कहा कि कई लोगों की आपत्ति इस मामले में अदालत को प्राप्त हुई है। इस मामले में आगे भी सुनवाई जारी रहेगी।
ज्ञानवापी मामले में पांच महिलाओ की ओर से वाद पर सुनवाई करते हुए जिला जज ने कार्बन डेटिंग को लेकर वादी पक्ष से स्पष्टीकरण मांगा वहीं इस मामले में जवाब दर्शन करने के लिए अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने वक्त मांगा है , लिहाजा अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी।
अदालत में सुरक्षा कड़ी की गई
वजूखाने में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकील कोर्ट रूम में मौजूद रहे तो कोर्ट परिसर के बाहर सुरक्षा दोपहर बाद कड़ी कर दी गई। वहीं अदालत में सुबह से ही इस मामले को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच गहमागहमी का माहौल बना रहा।
सुबह अदालत खुलने के साथ ही सभी पक्षों ने अपने वकीलों के साथ बैठक कर अदालत के संभावित फैसले को लेकर मंथन भी किया। वहीं दोपहर दो बजे मामले में फैसला आने की संभावना के बीच परिसर में सुरक्षा भी काफी कड़ी कर दी गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।