वाराणसी में VDA की बड़ी कार्रवाई, सात अवैध निर्माण किए गए सील
वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने वरुणा नदी के डूब क्षेत्र में किए गए सात अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया है। भवन स्वामियों को दोबारा निर्माण न करने की चेतावनी दी गई है। जोन दो के जोनल अधिकारी संजीव कुमार ने बताया वरुणा नदी से 50 मीटर के अंदर डूब क्षेत्र में निर्माण पर पूरी तरह से रोक है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। वरुणा नदी के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए सात निर्माण को सील कर दिया। सील करने के साथ भवन स्वामियों को दोबारा निर्माण नहीं करने की चेतावनी दी गई। पुन: निर्माण मिलने पर उनके खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
ग्रीन बेल्ट में नहीं करा सकते निर्माण
वरुणा नदी से 50 मीटर के अंदर डूब क्षेत्र में निर्माण पर पूरी तरह से रोक है। यह ग्रीन बेल्ट है। फिर भी कुछ लोग चोरी-छिपे निर्माण कर रहे थे। बारिश होने के साथ गंगा में जलस्तर बढ़ने पर वरुणा नदी के निचले इलाके में पानी पहुंचने लगता है। ऐसे में उन्हें राहत कार्य पहुंचाने में परेशानी होती है।