Varanasi News: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पास जर्जर इमारत ढहाई गई, नगर निगम ने मकान मालिक को दिया नोटिस
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पास एक जर्जर इमारत को नगर निगम ने सुरक्षा कारणों से ध्वस्त कर दिया है। इमारत का एक हिस्सा पहले ही गिर चुका था और दूसरा हिस्सा गली में लटक रहा था जिससे राहगीरों को खतरा था। नगर आयुक्त ने भवन स्वामी को एक सप्ताह के भीतर पूरी तरह से भवन गिराने का निर्देश दिया है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। जर्जर भवन जानमाल की सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है। नगर निगम ऐसे भवन स्वामियों को नोटिस भी दे चुका है। इसके बावजूद तमाम भवन स्वामी न तो भवनों की मरम्मत करा रहे हैं और न ध्वस्तीकरण।
इसे देखते हुए निगम ने मंगलवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पास भवन संख्या सीके 36/22 नंदू फारिया के कुछ भाग को ध्वस्त कराया। भवन का एक भाग गत दिनों गिर गया था। वहीं आंशिक रूप से एक भाग गली में लटक रहा था जो राहगीरों की जानमाल के लिए खतरा बना हुआ था।
नगर आयुक्त अक्षत कुमार इसे गंभीरता से लेते हुए कोतवाली के जोनज अधिकारी इंद्र विजय को ध्वस्त कराने का निर्देश दिया। वहीं कुछ पड़ोसी इसका विरोध कर रहे थे। इसे देखते हुए निगम ने प्रवर्तन दल की टीम तैनात कर दी थी। बहरहाल गली में लटक रहे हिस्से को निगम ने गिरा दिया है। वहीं भवन स्वामी शंकुतला देवी को एक सप्ताह के भीतर भवन को गिराने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें-वाराणसी, अयोध्या और लखनऊ तक चलेंगी रोडवेज की 'इलेक्ट्रिक' बसें
प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैला, वसूला प्रतीकात्मक जुर्माना
नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त काशी बनाने में जुटा हुआ है। इस क्रम में निगम ने मंगलवार को जगतगंज क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान करीब 10 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले को जब्त किया और प्रतीकात्ममक जुर्माना लगाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।