'मैं आपके क्षेत्र की ACP हूं, बेझिझक बताएं परेशानी', व्यापारियों के साथ बैठक में बोली IPS नीतू
नवागत सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और आइपीएस अधिकारी नीतू ने मंगलवार को सिगरा थाने में संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मैं आपके क्षेत्र की एसीपी हूं मुझसे बेझिझक परेशानी बताएं। हालांकि इसकी शुरुआत अपने थाने में परेशानी बताने से शुरू करनी चाहिए। एसीपी के बैठक आयोजित कर मुखातिब होने की नई परंपरा की व्यापारियों और समाजसेवियों ने सराहना की।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। नवागत सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और आइपीएस अधिकारी नीतू ने मंगलवार को सिगरा थाने में संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मैं आपके क्षेत्र की एसीपी हूं, मुझसे बेझिझक परेशानी बताएं। हालांकि, इसकी शुरुआत अपने थाने में परेशानी बताने से शुरू करनी चाहिए। एसीपी के बैठक आयोजित कर मुखातिब होने की नई परंपरा की व्यापारियों और समाजसेवियों ने सराहना की।
दोपहर दो बजे सिगरा थाने में बैठक शुरू हुई तो व्यापारियों, समाजसेवियों ने अपनी-अपनी बातें रखीं। कहा कि जाम, अतिक्रमण आदि समस्याएं हैं, लेकिन हाल के महीनों में काफी हद तक दोनों समस्याओं का समाधान भी हुआ है। व्यापारियों ने एक ज्वेलर्स के 50 लाख रुपये उसके कर्मचारी द्वारा लेकर भागने की घटना की चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस ने एक-एक रुपये की वापसी कराई। एक माह का वक्त जरूर लगा, लेकिन पुलिस ने परिणाम अप्रत्याशित दिया।
आपका बेफिक्र होनी हमारी सफलता: एसीपी
एसीपी ने कहा कि पुलिस आप सभी को सुरक्षित माहौल देने के लिए ही बनी है। अगर आप बेफिक्र होकर अपना व्यापार कर रहे हैं तो यही हमारी सफलता होगी।बताया कि एसीपी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद मेरी आपके साथ पहली बैठक है। इसकी सार्थकता तभी साबित होगी जब आप सब अपनी परेशानी पुलिस से खुलकर बताएंगे। तिलक राज कपूर, गुड्डू मालिक, मुमताज अली बाबर, संदीप गुप्ता, रामेश्वर जोगी, मो शकील, अख्तर अली, मो हासिम, सुरज, विशाल कुमार सिंह मौजूद रहे। इंस्पेक्टर सिगरा राजू सिंह, दारोगा अरुन कुमार सिंह, मीनू मौजूद रहीं।
इसे भी पढ़ें: 'मुगलों के घरों में नहीं कोई दीया जलाने वाला, उनकी वंश परंपरा...'; वीर साहिबजादों के स्मृति पर बोले सीएम योगी