Move to Jagran APP

Diwali 2024: छोटी दीवाली की रोशनी में नहाया बाजार, काशी में जमकर हुआ कारोबार

साल 2024 में छोटी दीवाली पर वाराणसी का बाजार जगमगा उठा है। मिठाई सराफा ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स फूल पूजन सामग्री की खूब बिक्री हुई है। धनतेरस पर रिकॉर्ड 3000 करोड़ का कारोबार हुआ। बता दें कि सोना 82 हजार पार हो चुका है जबकि चांदी एक लाख में 200 ही दूर है। हालांकि जिस तरह से लोग खरीदारी कर रहे हैं। इसका असर लोगों पर दिख नहीं रहा है।

By Mukesh Chandra Srivastava Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 31 Oct 2024 09:23 AM (IST)
Hero Image
बनारस में खरीदारी करते हुए लोग। जागरण
जागरण संवाददाता, वाराणसी। सुख व समृद्धि की कामनाओं के लिए तीन दिवसीय उत्सव में बाजार भी जगमग हो गया है। धनतेरस के बाद बुधवार को छोटी दिवाली की रोशनी से भी कारोबार नहाया। मिठाई, सराफा, आटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स, फूल, पूजन सामग्री की खूब हुई बिक्री। सभी दुकानों पर भीड़ रही। साथ ही दिवाली के लिए भी बाजार सज गया है। आज भी बाजार में भीड़ रहेगी। वैसे इस साल धनतेरस पर रिकार्ड लगभग 3000 करोड़ का कारोबार हुआ।

मंगलवार की रात तक ज्वेलरी रिटेल शाेरूम में भीड़ देखी गई। सबसे महंगी सामग्री हीरे के जेवर से लेकर झाड़ू तक की भी खूब बिक्री हुई। सबसे अधिक भीड़ ज्वेलरी, आटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स आइटम, बर्तन, फर्नीचर, बेड-चादर, मिठाई, पटाखे, झालर, मोमबत्ती व अन्य सजावट की सामग्री की बिक्री खूब हुई।

वाराणसी सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल व उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ, वाराणसी के किशोर जिला महामंत्री कुमार सेठ मुन्ना ने बताया कि छोटी दिवाली पर भी उम्मीद से बेहतर कारोबार रहा।

इसे भी पढ़ें-गैंगस्टर के मुकदमे में अतीक के बेटों समेत 12 का बना रिमांड, 20 दिसंबर को होगी सुनवाई

नारायण दास सर्राफ एंड संस ज्वेलर्स अधिष्ठाता अमित अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस के बाद छोटी दिवाली को भी ग्राहकों का रूझान अच्छा रहा। उम्मीद है कि दीपावली पर भी सराफा व्यापार बेहतर रहेगा। तमाम लोग दिवाली के शुभ अवसर पर भी सोने-चांदी के सिक्के व अन्य आभूषण खरीदते हैं।

अगले माह से लग्न भी शुरू हो रही है। इसलिए लोग धनतेरस, छोटी दिवाली व दिवाली के शुभ मुहूर्त खरीदारी कर रहे हैं। वहीं लगातार बढ़ रहे भाव का भी असर दिखा। लोग अभी से लग्न की बुकिंग व खरीदार कर रहे हैं। जेवर के साथ ही वाहन बाजार में भी उच्छाल रहा।

वाराणसी आटो मोबाइल डीलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष यूआर सिंह ने बताया कि इस साल धनतेरस पर लगभग पांच हजार वाहन बिक गए। इसमें चार हजार से अधिक दोपहिया, लगभग 800 चार पहिया व लगभग 150 से अधिक तीन पहिया शामिल थे। इससे पहले नवरात्र में लगभग आठ हजार वाहन बिके थी।

काशिका इंटरप्राइजेज के निदेशक अजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस साल उम्मीद से बेहतर बाजार की स्थिति रही। धनतेरस के साथ ही छोटी दिवाली पर भी एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज आदि की बिक्री हुई। दिवाली पर लोग लग्न की भी खरीदारी करेंगे।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर एयरपोर्ट पर विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की मांगी गई IP एड्रेस, जांच शुरू

सोना 82 हजार पार, चांदी एक लाख में 200 ही दूर

धनतेरस के अगले ही दिन सोने-चांदी के भाव में जबरदस्त उच्छाल आ गया। सोने का भाव जहां 82 हजार पार कर गया वहीं चांदी एक लाख से महज 200 रुपये ही दूर है। यही स्थिति रहीं तो चांदी का भाव जल्द ही एक लाख रुपये किलो तक पहुंच सकता है।

बढ़ते जा रहा सोने-चांदी का भाव :

तिथि
सोना
चांदी
26 अक्टूबर 81620 99100
28 अक्टूबर 81240 99050
29 अक्टूबर 81900 99400
30 अक्टूबर 82400 99800
नोट: सोने का भाव प्रति 10 ग्राम व चांदी का भाव प्रति किलोग्राम में।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।