वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी इलाके में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों की गोली लगने से मौत मामले में पुलिस के शक की सूई पीड़ित परिवार से जुड़े अपनों पर घूमी है। करीबियों के मोबाइल बंद होने से पुलिस की सोच को बल मिला। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने देर शाम पारिवारिक रंजिश में वारदात की आशंका जताई थी।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों की गोली लगने से मौत मामले में पुलिस के शक की सूई पीड़ित परिवार से जुड़े अपनों पर घूमी है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध डॉ. के एजिलरसन ने देर रात लंका थाने पर अधिकारियों संग बैठक कर रणनीति बनाई। दावा किया कि 24 से 48 घंटे में नए राज खुलकर सामने आ सकते हैं।
वा
रदात के शिकार लोगों से जुड़े कुछ करीबियों के मोबाइल बंद होने के कारण पुलिस की आशंका गहराई है।
पुलिस वारदात के बाद महिला नीतू व उनके तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में एक ही एंगल पर काम कर रही थी। वह यह था कि महिला के पति राजेंद्र गुप्ता ने ही वारदात को अंजाम दिया होगा। इसलिए कि घटना के बाद से वह फरार था।
सर्विलांस के जरिए पुलिस उस तक पहुंची तो वह भी अपने लठिया स्थित निर्माणाधीन मकान में मच्छरदानी लगी चौकी पर मृत पड़ा था। पुलिस ने क्राइम सीन देखा और राजेंद्र के शव पर नजर गड़ाई तो कान खड़े हो गए, क्योंकि राजेंद्र के शरीर पर गोली के दो सुराख दिख रहे थे। नए सिरे से घटना पर मंथन शुरू हुआ तो कई एंगल पर पुलिस ने काम शुरू किया।
करीबियों का मोबाइल मिला बंद
करीबियों के मोबाइल बंद होने से पुलिस की सोच को बल मिला। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने देर शाम पारिवारिक रंजिश में वारदात की आशंका जताई थी। अधिकारी कुछ भी खुले रूप में नहीं बता रहे, लेकिन यह जरूर दावा करने लगे हैं कि जल्द ही नया कुछ सामने आएगा। पुलिस की कई टीमें दूसरे प्रांतों में गई हैं।
वृद्ध शारदा ने कहा- ‘मुझे कुछ नहीं पता’
जागरण संवाददाता, वाराणसी : दिवंगत राजेंद्र की 75 वर्षीय मां शारदा बहू, बच्चों का शव मोर्चरी भेजे जाने के बाद कमरे से बाहर आईं तो टूट सी गई थीं। पूछने पर बोलीं, ‘मुझे कुछ पता नहीं कब क्या हुआ’? बताया कि उनका बड़ा पोता नमनेंद्र दीपावली पूर्व ही घर आया था। सबने त्योहार मनाया फिर ऐसा कैसे हुआ मुझे कुछ नहीं पता। उनका चेहरा भी उनके गम को दर्शाने के लिए पर्याप्त प्रतीत हो रहा था।
पोस्टमार्टम हाउस लाए गए पांचों शव, रात में पोस्टमार्टम
संवाद सहयोगी, वाराणसी। भदैनी और रामपुर लठिया गांव में मिले एक ही परिवार के पांचों शव दो बार में पहले चार बजे फिर रात आठ बजे शिवपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस लाए गए। पहले भेलूपुर पुलिस मां नीतू और उसके तीन बच्चों नमनेंद्र, गौरांगी और शिवेंद्र का शव लेकर पहुंची। उसके बाद रोहनिया पुलिस राजेंद्र का शव लेकर पहुंची। शाम पांच बजे चले जाने वाले पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी रुके थे।
यह भी पढ़ें: शख्स ने अपने ही परिवार की कर डाली हत्या, तीन बच्चों और पत्नी को उतारा मौत के घाट, 10 किमी दूर मिली आरोपी की लाश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।