Move to Jagran APP

वाराणसी के 11 ग्राम पंचायतों के विकास के लिए 2.14 करोड़ आवंटित, इन आदर्श गांवों में होंगे कार्य

Varanasi News अनुसूचित जाति की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी वाले 11 आदर्श गांवों के मुकम्मल विकास के लिए जिले को पीएम अजय योजना अंतर्गत दो करोड़ 14 लाख 46 हजार 428 रुपये आवंटित हुआ है। इस धनराशि से इन गांवों के स्वीकृत प्रस्ताव के आधार पर कार्य होंगे। इसमें सड़क का निर्माण सोलर लाइट आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना नाली खड़ंजा समेत दर्जनों कार्य शामिल किए गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 29 Oct 2023 06:19 PM (IST)
Hero Image
वाराणसी के 11 ग्राम पंचायतों के विकास के लिए 2.14 करोड़ आवंटित, इन आदर्श गांवों में होंगे कार्य
जागरण संवाददाता, वाराणसी। अनुसूचित जाति की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी वाले 11 आदर्श गांवों के मुकम्मल विकास के लिए जिले को पीएम अजय योजना अंतर्गत दो करोड़ 14 लाख 46 हजार 428 रुपये आवंटित हुआ है। इस धनराशि से इन गांवों के स्वीकृत प्रस्ताव के आधार पर कार्य होंगे। इसमें सड़क का निर्माण, सोलर लाइट, आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना, नाली, खड़ंजा समेत दर्जनों कार्य शामिल किए गए हैं।

इन आदर्श गांवों में होंगे कार्य

ब्लाक आराजीलाइन के जमीन बैरवन, पचाई-दो, जद्दूपुर, पिंडरा ब्लाक के रटवारवेंगपुर, प्रहलादपुर, ब्लाक सेवापुरी के बैजलपुर, सुईलरा, ब्लाक चोलापुर के कुर्सिया, चाहीं, दुल्हनपुर, कोईलो में कार्य होंगे।

आदर्श ग्राम योजना में प्रदेश के 5171 ग्राम चिह्नित

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रदेश के पचास प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति आबादी वाले कुल 6171 ग्रामों को चिह्नित किया गया है। इन गांवों के मांग के तहत गैप फिलिंग एक्टविटी हेतु धनराशि आवंटित की गई है।

चोलापुर ब्लाक के सर्वाधिक चार गांव होंगे लाभान्वित

आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 11 गांवों में आवंटित धनराशि से स्वीकृत कार्ययोजना के तहत विकास कार्य को प्राथमिकता तहत पूर्ण कराया जाएगा। इसके लिए पंचायत को भी निर्देशित कर दिया गया है। -रितेश बिंदल, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास

इसे भी पढ़ें: UP Board करने जा रहा बड़े बदलाव, उत्तपुस्तिका का रंग बदलेगा; पेज के बीच में होगा बार कोड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।