Varanasi: प्रस्तावित फोरलेन को इन पांच गांवों की रजिस्ट्री कराएगा प्रशासन, नहीं बढ़ाई जाएगी रोक
Varanasi Latest News गंगा पार रेती पर राजघाट से रामनगर तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क को लेकर पांच गांवों की जमीन पर लगी रोक आगे बढ़ाने से जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मना कर दिया है। उन्होंने ने लोक निर्माण विभाग से कहा है कि प्रस्तावित सड़क के लिए करीब एक वर्ष से पांच गांवों की जमीन की रजिस्ट्री पर रोक है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Mon, 18 Sep 2023 10:17 AM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी : गंगा पार रेती पर राजघाट से रामनगर तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क को लेकर पांच गांवों की जमीन पर लगी रोक आगे बढ़ाने से जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मना कर दिया है। उन्होंने ने लोक निर्माण विभाग से कहा है कि प्रस्तावित सड़क के लिए करीब एक वर्ष से पांच गांवों की जमीन की रजिस्ट्री पर रोक है।
सड़क की जद में आने वाले स्थान तत्काल चिह्नित कर बताएं ताकि उन गांवों में जमीन रजिस्ट्री पर रोक हटाई जा सके। निर्देश मिलने पर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एके द्विवेदी ने मुख्यालय को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश मांगा है।
श्रीकाशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग व गंगा आरती के सुगम दर्शन के लिए राजघाट से रामनगर तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क और सिग्नेचर ब्रिज का ब्लू प्रिंट तैयार करने के साथ राजस्व विभाग को सर्वे करने का निर्देश दिया गया है।
प्रशासन ने नहीं भेजी रिपोर्ट
राजस्व टीम ने डोमरी, कटेसर, कोदोपुर, रामनगर, सूजाबाद गांव से गुजरने वाली सड़क के जमीन को चिह्नित कर लिया है, लेकिन रिपोर्ट जिला प्रशासन को नहीं सौंपी है। इन गांवों के लोगों ने डीएम से मिलकर जमीन की रजिस्ट्री पर लगी रोक हटाने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें: जल्द होगा योगी मंत्रिमंडल का विस्तार! दारा, ओपी राजभर समेत कुछ BJP विधायक बन सकते हैं मंत्री
डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को बुलाकर पूरी जानकारी ली। कहा कि जो जमीन चिह्नित है, उसकी रजिस्ट्री करा लें या जो भी प्रक्रिया है उसे पूरी कर लें ताकि अन्य आराजी नंबर को रोक से बाहर किया जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।