Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदौली में बहेलियापुर बंधी का तटबंध टूटा, पानी से घ‍िरे कई गांव, देखें वीड‍ियो...

    चंदौली में बहेलियापुर बंधी का तटबंध टूटने से कई गांव पानी में डूब गए जिससे लगभग 200 बीघा धान की फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने बंधी डिवीजन पर लापरवाही का आरोप लगाया क्योंकि सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। विधायक और जिलाधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया है। यह बंधी तीसरी बार टूटी है।

    By Premshankar Tripathi Edited By: Abhishek sharma Updated: Sun, 24 Aug 2025 01:43 PM (IST)
    Hero Image
    अधिकारी पानी के बहाव को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।

    जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली)। बंधी डिवीजन की लापरवाही आखिरकार सामने आ ही गई। शनिवार की रात बहेलियापुर बंधी का तटबंध टूट गया। आधा दर्जन गांव पानी से गिर गए। लगभग 200 बीघा धान की फसल जलमग्न हो गई।

    देखें वीड‍ियो

    मूसलाधार बारिश से लबालब हुई बहेलियापुर बंधी के तटबंध में भव (छिद्र) होने की जानकारी शनिवार की सुबह किसान नेता धीरज श्रीवास्तव समेत किसानो ने बंधी डिविजन के सहायक अभियन्ता मनोज पटेल, जेई हरेंद्र कुमार प्रकाश सहित विभागीय उच्चधिकारियों देने के बावजूद महकमा सोया रहा। नतीजा रात्रि में बंधी के उत्तरी दिशा का तटबंध धराशाई हो गया। रात्रि में बंधी के टूटने से समीपवर्ती जहानपुर ,भभौरा, रामपुर, गरला, मुसाहिबपुर गांव के लोगों में हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चहुंओर जलवाजल देख लोग हाल परेशान हो गए। लगभग 200 बीघा धान की फसल पूरी तरह डूब गई। बड़ी संख्या में किसान मौके पर पहुंच गए। बंधी डिविजन के अधिकारी श्रमिकों को लगाकर ध्वस्त तटबंध से पानी के बहाव को रोकने का प्रयास करने लगे लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। सांय तक तक बंधी से पानी पूरे वेग के साथ निकलता रहा।

    स्थिति भयावह होने की जानकारी लगते ही विधायक कैलाश आचार्य, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे,उप जिलाधिकारी विनय मिश्र, नायब तहसीलदार आशुतोष राय सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान किसानों ने बांध डिवीजन के अधिकारियों की लापरवाई का आरोप लगाया। जिसे विधायक व जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।

    यह भी पढ़ें भदोही में टावर पर चढ़ गया युवक, बोला - "प्रेम‍िका को बुलाओ और उससे शादी कराओ तब उतरूंगा", देखें वीड‍ियो...

    तीसरी बार टूटी बहेलियापुर बंधी

    बहेलियापुर बंधी का तटबंध पिछले वर्ष भी टूट गया था। इसके पूर्व वर्ष 1918 में भी बंधी का तटबंध टूटा था। किसानों का कहना रहा कि शासन ने बंधी डिवीजन को पिछले वित्तीय वर्ष पर्याप्त धन मुहैया किए जाने के बाद भी इस बंधी के मरम्मत की जहमत विभाग ने नहीं समझी।

    लतीफशाह बीयर तटबंध की मिट्टी कट रही

    बहेलियापुर बंधी से कुछ ही दूर स्थित लतीफशाह बीयर के पश्चिमी छोर स्थित गरला गांव के पास तटबंध की मिट्टी निरंतर कट रही है। बीयर के टूटने की स्थिति में गरला गांव में जन धन की क्षति बड़े पैमाने पर होने की आशंका व्यक्त करते हुए किसानो ने विधायक,डीएम सहित सिंचाई विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने पर एसडीएम व सिचाई विभाग को निर्देशित किया।

    यह भी पढ़ें बल‍िया में अधीक्षण अभियंता विद्युत को भाजपा कार्यकर्ता ने मारा जूता, एक गिरफ्तार, देखें वीड‍ियो...