यूपी के इस जिले में तेजी से फैल रहा डायरिया, दो युवतियों की मौत; क्या करें- क्या ना?... जानें सबकुछ
वाराणसी के चिरईगांव में डायरिया से दो युवतियों की मौत हो गई। दूषित पानी पीने और समय पर इलाज न मिलने के कारण यह हादसा हुआ। कई अन्य लोग भी डायरिया से पीड़ित हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में दवाएं बांट रही है और लोगों को जागरूक कर रही है।
रमावंती एक्यूट गैस्ट्रो इंट्राइटिस (डायरिया) है। सीवियर डिहाइड्रेशन (हाई रिस्क) हो गया है। हैंडपंप का पानी पीने की वजह से बीमार हुई हैं। गांव के लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
- डा. मनीष यादव, फिजीशियन, दीनदयाल अस्पताल
स्वच्छता बनाए रखें-
खानपान का ध्यान रखें -
-
ताजा और अच्छी तरह पका हुआ भोजन खाएं। -
बाहर का खाना, विशेष रूप से कच्चा या अधपका भोजन, खाने से बचें। -
दूषित या बासी भोजन से परहेज करें। -
डेरी उत्पादों को ठीक से स्टोर करें और उनकी ताजगी जांचें।
पानी और पेय पदार्थ -
-
केवल बोतलबंद या शुद्ध पानी पिएं। -
बर्फ का उपयोग करने से बचें, जब तक कि यह शुद्ध पानी से न बनी हो।
पर्यावरणीय स्वच्छता -
-
रसोई और खाने की जगह को साफ रखें। -खाद्य पदार्थों को ढककर रखें ताकि मक्खियां या कीट न बैठें। -
शौचालय की नियमित सफाई करें और खुले में शौच से बचें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।