Varanasi News: पीएम की प्रस्तावक रहीं शिक्षाविद प्रो.अन्नपूर्णा शुक्ल का निधन
महामना मदन मोहन मालवीय की मानस पुत्री और 2019 के संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावक रहीं ख्यात शिक्षाविद व समाजसेवी प्रो.अन्नपूर्णा शुक्ला का शनिवार शाम 325 बजे निधन हो गया। 93 वर्ष की प्रो. शुक्ला ने करौंदी के नंदनगर कालोनी में अपने निवास पर अंतिम सांस ली। देर शाम हरिश्चंद्र घाट पर अंत्येष्टि की गई। सबसे छोटे पुत्र ध्रुपद गायक डॅा.कृष्णकांत शुक्ल ने उनको मुखाग्नि दी।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sun, 24 Sep 2023 06:54 AM (IST)
वाराणसी,जागरण संवाददाता। महामना मदन मोहन मालवीय की मानस पुत्री और 2019 के संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावक रहीं ख्यात शिक्षाविद व समाजसेवी प्रो.अन्नपूर्णा शुक्ला का शनिवार शाम 3:25 बजे निधन हो गया। 93 वर्ष की प्रो. शुक्ला ने करौंदी के नंदनगर कालोनी में अपने निवास पर अंतिम सांस ली। देर शाम हरिश्चंद्र घाट पर अंत्येष्टि की गई। सबसे छोटे पुत्र ध्रुपद गायक डॅा.कृष्णकांत शुक्ल ने उनको मुखाग्नि दी।
महिला उत्थान तथा स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली प्रो. शुक्ल का जन्म 18 जनवरी, 1930 को बस्ती जिले के एकडंगवा गांव में हुआ था। पटना से एमबीबीएस करने के बाद उच्च चिकित्सकीय शिक्षा के लिए लंदन गईं। वहां से लौटने पर महामना के आग्रह पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय आईं और महिला महाविद्यालय की तीसरी प्राचार्य के रूप में कार्यभार संभाला। वह विश्वविद्यालय में पहली महिला एमबीबीएस थीं। उन्होंने ही महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग की स्थापना की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।