Move to Jagran APP

Varanasi News : काशी विद्यापीठ के छात्र और फूल बेचने वाले के बीच मारपीट, जमकर हुआ पथराव- कई चोटिल

फूल बेचने वाले का आरोप है कि छात्र नशे में डूबे हुए थे। उन्होंने उसे जमकर पीटा और इसके बाद पथराव भी कर दिया। इतना ही नहीं कई गाड़ियों को भी इधर ऊधर फेंक दिया। वहीं छात्रों के उग्र होने के बाद मौके पर पुलिस ने स्थिति को संभाला। हालांकि कॉलेज के भी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाया।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 18 Aug 2024 04:06 PM (IST)
Hero Image
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों व फूल विक्रेता के बीच रविवार को जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री के छात्रों ने पथराव कर दिया। यही नहीं छात्रों ने स्कूटी सहित करीब आधा दर्जन गाड़ियां उलट-पलट दी। मारपीट में कई फूल विक्रेता व राहगीर भी चोटिल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है। वहीं चीफ प्राक्टर डा. नागेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच कर छात्रों को समझाने बुझाने में जुटे हुए है।

कई छात्र नशे में थे चूर 

छात्रों के कहना है कि विक्रेता मलदहिया गेट (नंबर तीन) पर माला-फूल बेच रहे थे। गार्ड ने उन्हें हटाने का प्रयास किया तो वह उलझ पड़े और मारपीट करने लगे। वहीं दूसरी ओर फूल विक्रेता का कहना है कि सुबह करीब 7.30 बजे कुछ छात्र काशी विद्यापीठ गेट खाली कराने के लिए फूल विक्रेताओं से मारपीट करने लगे।

इसमें कई छात्र नशे में थे। छात्रों ने फूल विक्रेताओं को दौड़ा दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटा। यही नहीं ईंट पत्थर भी चलाएं। छात्रों के निशाने पर कई राहगीर भी आ गए। फूल विक्रेता दशरथ मौर्य ने बताया कि वह फूल बेचकर घर जा रहा थे। छात्रों ने उसे घेर कर पीट दिया। 

यह भी पढ़ें : Free Bus Service: यूपी रोडवेज की ओर से पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए विशेष सुविधा, फ्री में कर सकेंगे यात्रा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।