Varanasi News: आसमान में घूमता रहा दिल्ली से आया विमान, खराब मौसम के चलते नहीं मिली लैंडिंग परमिशन, वापस भेजा
विमान हवा में कई चक्कर काटता रहा। करीब एक घंटे से अधिक समय तक चक्कर काटने के बाद भी मौसम सामान्य न होने और ईंधन कम होने के कारण विमान रात 1030 बजे डायवर्ट कर वापस दिल्ली भेजा गया।
By pramod kumarEdited By: Shivam YadavUpdated: Mon, 20 Mar 2023 07:27 PM (IST)
बाबतपुर, जागरण टीम: मौसम खराब होने के कारण रविवार रात 10 बजे दिल्ली से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे विमान को डायवर्ट कर वापस दिल्ली भेजा गया। विमान में 149 यात्री सवार थे।
रविवार को विमान एसजी 958 अपने निर्धारित समय से आधे घंटे की देर से रात 8:30 बजे दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना हुआ। रात 9:25 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंच कर लैंडिंग की अनुमति मांगी, लेकिन मौसम खराब होने से दृश्यता काफी कम थी, इससे लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली।
विमान हवा में कई चक्कर काटता रहा। करीब एक घंटे से अधिक समय तक चक्कर काटने के बाद भी मौसम सामान्य न होने और ईंधन कम होने के कारण विमान रात 10:30 बजे डायवर्ट कर वापस दिल्ली भेजा गया।
इसके अलावा इसी विमान से दिल्ली जाने वाले 135 यात्रियों को शहर के होटलों में ठहराया गया। कुछ यात्रियों ने अपनी यात्रा रद कर दी। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि रविवार रात मौसम खराब होने के कारण दिल्ली से वाराणसी पहुंचे विमान को डायवर्ट कर वापस दिल्ली भेजा गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।