Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

काशी में पीएम मोदी की मां का पिण्डदान, छोटे भाई पंकज ने गंगा के तट पर विधि-विधान से कराया अनुष्ठान

पीएम नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का बीते 30 दिसंबर को निधन हो गया था। अब दिवंगत मां हीराबेन का शुक्रवार को दशाश्वमेध घाट पर पिंडदान किया गया। दशाश्वमेध घाट पर शाम छह बजे पीएम के छोटे भाई पंकज मोदी ने पूरे विधि-विधान से अपनी मां का पिंडदान किया।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 07 May 2023 02:28 PM (IST)
Hero Image
काशी में किया पीएम मोदी की मां का पिण्डदान

जागरण संवाददाता , वाराणसी : पीएम नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का बीते 30 दिसंबर को निधन हो गया था। अब दिवंगत मां हीराबेन का शुक्रवार को दशाश्वमेध घाट पर पिंडदान किया गया। दशाश्वमेध घाट पर शाम छह बजे पीएम के छोटे भाई पंकज मोदी ने पूरे विधि-विधान से अपनी मां का पिंडदान किया।

प्रधान घाट पर कराया गया पिंडदान

गंगा तट पर पूजन के दौरान उन्होंने अपनी माता और पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की। तीर्थ पुरोहित राजू झा ने विधि-विधान से पिंडदान पूजा अभिषेक से पूर्ण कराया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की माता और अपने पूर्वजों की मोक्ष की प्राप्ति के लिए काशी के प्रधान घाट पर पिंडदान कराया। पूजा अनुष्ठान के बाद पंकज मोदी ने गंगा आरती देखी और अपने गंतव्य को रवाना हो गए ।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें