Move to Jagran APP

Varanasi Nikay Chunav: साइकिल चलाकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे मेयर प्रत्याशी, BJP कैंडिडेट ने किया पैदल मार्च

Varanasi Nikay Chunav नगर निकाय चुनाव के नामांकन के आखरी दिन जिला मुख्यालय पर भारी गहमागहमी देखने को मिली। समाजवादी पार्टी के महापौर प्रत्याशी ओपी सिंह साइकिल चलाते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे व नामांकन किया। वहीं बीजेपी प्रत्याशी पैदल नामांकन भरने पहुंचे।

By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Mon, 17 Apr 2023 06:57 PM (IST)
Hero Image
Varanasi Nikay Chunav: बीजेपी प्रत्याशी अशोक तिवारी और सपा प्रत्याशी ओपी सिंह
 जागरण संवाददाता, वाराणसी । नगर निकाय चुनाव के नामांकन के आखरी दिन जिला मुख्यालय पर भारी गहमागहमी देखने को मिली। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समाजवादी पार्टी के महापौर प्रत्याशी ओपी सिंह अपने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जेपी मेहता इंटर कॉलेज के समीप से साइकिल चलाते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे व नामांकन किया।

उन्होंने कहा कि हार के डर से भारतीय जनता पार्टी के लोग पिछली बार भी तथा इस बार भी मेरे संपत्तियों की जांच करा रहे हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि वाराणसी में खुद बीजेपी नेताओं के कई ऐसे मकान हैं जिनका VDA में नक्शा पास नहीं है।

इस मौके पर शालिनी यादव जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उमेश यादव रितेश केसरी धनंजय यादव समेत बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के उम्मीदवार अशोक तिवारी अंबेडकर पार्क स्थित रामाश्रय वाटिका से अपने पार्टी के पदाधिकारियों मंत्रीयो व कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलते हुए हर हर महादेव का उद्घोष लगाते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे व नामांकन किया इस दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर उत्साहित कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन भी करते नजर आए।

इस मौके पर मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु, मंत्री रविंद्र जयसवाल, विधायक नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, नवीन कपूर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र सिंह, जेपी सिंह, समेत कई पदाधिकारी व वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के महापौर पद की उम्मीदवार शारदा टंडन चार पहिया वाहन में सवार होकर जिला मुख्यालय पहुंची व अपने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।