Varanasi: आटो लिफ्टिंग कर रहे गिरोह पर वाराणसी पुलिस का पलटवार, LLB छात्र समेत 2 गिरफ्तार; छह बुलेट व एक स्कूटी बरामद
Auto Lifting सारनाथ क्षेत्र के नक्खी घाट निवासी एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र दीपक कुमार सिंह और पुराना पुल निवासी 12वीं पास आलोक सेठ को शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल के पास से गुरुवार शाम गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर छह बुलेट और एक एक्टिवा स्कूटी बरामद कर लिया। इनका फरार साथी शुभम सेठ बुलेट बेचने को कानपुर पहुंचा है जहां बरामद वाहनों को बेचा जाना था।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। शहर में आटो लिफ्टिंग कर रहे गिरोह पर चौक, आदमपुर और जैतपुरा थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से पलटवार किया।
सारनाथ क्षेत्र के नक्खी घाट निवासी एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र दीपक कुमार सिंह और पुराना पुल निवासी 12वीं पास आलोक सेठ को शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल के पास से गुरुवार शाम गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर छह बुलेट और एक एक्टिवा स्कूटी बरामद कर लिया। इनका फरार साथी शुभम सेठ बुलेट बेचने को कानपुर पहुंचा है, जहां बरामद वाहनों को बेचा जाना था।
डीसीपी आरएस गौतम और एडीसीपी चंद्रकांत मीणा ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की। सिलसिलेवार बुलेट चोरी होने पर तीनों थाना की पुलिस सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो साझा आपरेशन में सफलता मिल गई। शुभम की गिरफ्तारी के लिए कानपुर में दबिश दी जा रही है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चौक प्रवीण कुमार, दारोगा अमित शुक्ला, राकेश कुमार, वैभव शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा राजकुमार, दारोगा अनिल साहू, अंशुमान सिंह, कृष्ण गुप्ता, मनीष कुमार, प्रभारी निरीक्षक आदमपुर वीरेन्द्र कुमार सोनकर, दारोगा तरुण कश्यप, श्रीराम उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
बुलेट ही करते थे चोरी
सारनाथ अंतर्गत सालारपुर निवासी शुभम सेठ, दीपक और आलोक रात में बुलेट चुराने को निकलते थे। लाक तोड़ने में माहिर शुभम और आलोक बुलेट पर बैठ एक झटके में लाक तोड़ बुलेट ले उड़ते थे। शुभम सेठ का परिवार कानपुर में शिफ्ट हो चुका है, जबकि सारनाथ स्थित खाली पड़े मकान में चोरी की बाइक रखी जाती थी।
वाहन - चेसिस नंबर - इंजन नंबर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- बुलेट - ME3J3C5FKP2019825 - J3A5FKP2016872
- बुलेट - ME3JC5FCN2028622 - J3A5FCN2589094
- बुलेट - ME3J3C5JFDP2006379 - J3A5FCN25890
- बुलेट - ME3J35FDP2007508 - J3A5FDP2945308
- बुलेट - ME3J3C5FGP2002741 - J3A5FGP2150167
- बुलेट - ME3J3C5FAN2004690 - स्पष्ट नहीं