Varanasi Police : जिले की ग्रामीण पुलिस ने 30 से अधिक खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर संबंधित मालिकों को सौंपा
वाराणसी ग्रामीण पुलिस ने 30 से अधिक खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उन्हें उसके असली मालिक को सुपुर्द किया। इस बारे में शुक्रवार को वाराणसी ग्रामीण पुलिस ने यह कार्रवाई की। अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर आई खुशी।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Fri, 05 Aug 2022 02:18 PM (IST)
वाराणसी, जागरण संवाददाता। ग्रामीण पुलिस ने जिले में विभिन्न स्थानों से गायब हुए लोगों के 30 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता पाई है। शुक्रवार को हरहुआ स्थित अपने कार्यालय में एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने इन मोबाइल को भुक्तभोगियों को सौंपे गए। एसपी ने बताया कि 15 भुक्तभोगी फिलहाल उनके मोबाइल लौटा दिए गए हैं। बाकी भी उनके मालिकों का पता कर वापस कर दिए जाएंगे। इन स्मार्ट फोन की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है। मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे खिल गए और उन्होंने पुलिस टीम की प्रशंसा की।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि ग्रामीण पुलिस की इंटेलीजेंस विंग, स्वाट टीम, सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा बरामदगी की कार्रवाई की गई है। इसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में गायब हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। ये मोबाइल किसी के घर से तो कहीं चार्ज करने के दौरान गायब हुए थे। कुछ के मोबाइल झपट लिए गए थे। हालांकि, उन्होंने गुमशुदगी ही दर्ज कराई थी। एसपी ने बताया कि गुम मोबाइल जिनके पास से बरामद किए गए हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मोबाइल बरामद करने वाली सर्विलांस टीम में राहुल शुक्ला, संतोष पासवान, मंटू सिंह, मनीष सिंह शामिल थे। वहीं इंटेलीजेंस टीम से मनीष कुमार मिश्रा, आदित्य कुमार मिश्रा, विजय शंकर राय,अमित सिंह आदि शामिल थे।
केस -एकलोहता के अलाउद्दीनपुर कोरौता बाजार निवासी संगीता ने बताया कि उनका मोबाइल फोन गत आठ मार्च की रात उनके घर से गायब हो गया था। इस संबंध में उन्होंने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस कार्यालय से उन्हें मोबाइल मिलने की सूचना दी गई थी। हमने उसके मिलने की आशा छोड़ दी थी। करीब पांच महीने बाद मोबाइल मिलने की सूचना मिलने पर खुशी हुई।
केस - दोनेवादा, सुंदरपुर निवासी अमरजीत पटेल ने बताया कि गत तीन जुलाई को राजातालाब क्षेत्र में उनके हाथ से बाइक सवार युवक मोबाइल झपट कर भाग गए थे। इस संबंध में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।