Move to Jagran APP

Varanasi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और CM योगी का काशी दौरा आज, पीएम मोदी इस दिन करेंगे शिरकत

PM Modi 17 दिसंबर को काशी में पधारेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 दिसंबर के काशी आगमन पर भाजपा ने जोरदार स्वागत की तैयारी की है। साथ ही 18 दिसंबर को सेवापुरी के बरकी में जनसभा को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने के लिए जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों से एक लाख लोगों के स्वागत के लिए पहुंचने का खाका खींचा गया है।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Mon, 11 Dec 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
काशी में वीवीआईपी लोगों के आने का सिलसिला शुरू

जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी में वीवीआईपी लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु काशी आ रही हैं। राज्यपाल आनंदी बेन और सीएम योगी भी काशी में होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री के आने का कार्यक्रम है।

आज राषट्रपति यहां लगभग साढ़े चार घंटे रहेंगी। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनकी अगवानी करेंगी।  प्रस्तावित यात्रा के अनुसार वह सेना के विशेष विमान से सुबह सवा 11 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचेंगी।   इसके बाद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित दीक्षा समारोह में जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ के सभागार में 11 दिसंबर को 12 बजे से आयोजित दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु होंगी। अध्यक्षता कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।

पौने चार बजे वापस दिल्ली चली जाएंगी

राष्ट्रपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सर्किट हाउस पहुंचेंगी। सर्किट हाउस में विश्राम के बाद वह सड़क मार्ग से वापस बाबतपुर एयरपोर्ट चली जाएंगी। वहां से वह लगभग पौने चार बजे वापस दिल्ली चली जाएंगी।

विश्वविद्यालय ने समारोह का पूर्वाभ्यास रविवार को किया। वह भी बदला-बदला नजर आया। पूर्वाभ्यास में विद्यार्थियों से अधिक पुलिस प्रशासन की मौजूदगी देखी गई। इससे समारोह स्थल का भूमि पूजन हुआ। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने दीक्षा मंडप में विधि-विधान से पूजन-हवन किया।

दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने फ्लीट निकालकर सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल किया। देर शाम परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है। दूसरी ओर खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गई है। समारोह के दौरान छात्रों के छात्रावास से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगा। 

कब आएंगे पीएम?

PM Modi 17 दिसंबर को काशी में पधारेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 दिसंबर के काशी आगमन पर भाजपा ने जोरदार स्वागत की तैयारी की है। साथ ही 18 दिसंबर को सेवापुरी के बरकी में जनसभा को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने के लिए जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों से एक लाख लोगों के स्वागत के लिए पहुंचने का खाका खींचा गया है।

यह भी पढ़ेंः बिहार BJP के कोर ग्रुप में उठा CM नीतीश के स्‍वास्‍थ्‍य का मुद्दा, अमित शाह पार्टी नेताओं को समझा गए 4 बड़ी बातें

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें