रामनगर बलुआघाट हादसा: डिजाइन पर उठ रहे सवाल, कमेटी करेगी जांच; ढहने से एक शख्स की चली गई थी जान
रामनगर बलुआघाट पर गजीबो (मंडपनुमा संरचना) का गुंबद गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। इस हादसे के बाद अब योजना की ड्राइंग बनाने वाली एजेंसी पर भी सवाल उठ रहे हैं। अधिकारी इस बिंदु पर भी जांच कर रहे हैं कि कहीं ड्राइंग में कोई कमी तो नहीं रही। घटना के बाद यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता दिलीप कुमार और अवर अभियंता रेनू जायसवाल को निलंबित कर दिया गयाहै।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। रामनगर बलुआघाट पर गजीबो (मंडपनुमा संरचना) का गुंबद का छत गिरने से एक मजदूर की मौत को लेकर योजना की ड्राइंग बनाने वाले एजेंसी पर भी सवाल उठने लगे हैं। अधिकारी इस बिंदु पर भी जांच कर रहे हैं कि कहीं ड्राइंग में कोई कमी तो नहीं रही।
रविवार को अवकाश के दिन भी अधिकारी गुंबद का छत गिरने को लेकर मंथन करते रहे। उत्तर प्रदेश प्राेजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक (प्रयागराज) दिनेश कुमार घटना की जानकारी लेने के बाद शनिवार को लौट गए।
रामनगर बलुआघाट पर गुंबद का छत गिरने से चंदौली के रहने वाले मेवालाल की मौत हो गई है। भ्रष्टाचार के आरोप में यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता दिलीप कुमार और अवर अभियंता रेनू जायसवाल को निलंबित करते हुए प्रयागराज संबद्ध कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में लगेंगे 40 ट्रांसफार्मर, 25 हजार घरों को और अच्छी मिलेगी बिजली
वहीं, पूरे की घटना की जानकारी करने यूपीपीसीएल के महाप्रबंधक दिनेश कुमार बनारस आए थे। इसके साथ ही अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों को गुणवत्ता पर भी विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। किसी स्तर पर भी लापरवाही बरती नहीं जानी चाहिए।
परियोजना प्रबंधक संग जिम्मेदार अभियंता एक-एक योजनाओं की पड़़ताल अपने स्तर पर कर सुनिश्चित करें कि कार्यदायी संस्था की ओर से कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है। तनिक भी लापरवाही मिलने पर उनके खिलाफ रिपोर्ट बनाकर अवगत कराएं। कोई हादसा होने पर वे खुद जिम्मेदार होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।