Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Varanasi News: बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की होगी मरम्मत, लोक निर्माण विभाग ने 267 का किया सर्वे; भेजा ब्यौरा

वाराणसी में बारिश के कारण सड़कों का बुरा हाल हो गया है। वहीं पहले से क्षतिग्रस्त सड़कें और भी खतरनाक हो गईं हैं। क्षतिग्रस्त 367 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग ने 71.43 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। विभाग ने बड़े-बड़े गड्ढों को भरने का निर्देश दिया है ताकि हादसे न हों साथ ही मॉनिटरिंग करने को कहा गया है।

By jayprakash pandey Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 27 Aug 2024 06:25 PM (IST)
Hero Image
बारिश के बाद सड़कों की हालत खराब

जेपी पांडेय, वाराणसी। बारिश से खराब सड़कों की मरम्मत को लेकर लोक निर्माण विभाग ने 267 सड़कों का सर्वे कर आने वाले खर्च का ब्यौरा मुख्यालय भेज दिया है। जिले के 267 सड़कों की लंबाई 470 किलोमीटर है जिसमें 367 किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त है। इन सड़कों को बनाने में 71.43 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

वहीं, लोक निर्माण विभाग को बड़े-बड़े गड्ढों को भरने का निर्देश दिया गया है जिससे कोई हादसे नहीं हो। अधिशासी अभियंता ने क्षेत्रीय सहायक और अवर अभियंता को खुद मानीटरिंग करने को कहा है।

बड़े-बड़े गड्ढे होने से हादसे

बारिश के साथ शहर से लेकर देहात तक सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है, इसमें ज्यादातर देहात की सड़कें हैं। कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से हादसे हो रहे हैं। इन हादसों को रोकने के लिए पीडब्ल्यूडी को सड़कों का गड्ढा भरने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें- 'कंगना रनौत को निष्कासित करे भाजपा, किसानों को गाली देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा', अजय राय ने सांसद के के बयान पर जताई नाराजगी

उसी के साथ पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड व निर्माण खंड एक के सहायक और अवर अभियंता को क्षेत्र में क्षतिग्रस्त एक-एक सड़कों की सूची बनाने के साथ मरम्मत में आने वाले खर्च ब्यौरा तैयार करने को कहा। सूची आने के साथ अधिशासी अभियंता ने मुख्यालय अपनी रिपोर्ट भेज दी।

विधानसभा सड़क लंबाई क्षतिग्रस्त लागत
कैंट  11  3.9  2.33 करोड़
अजगरा  59  131  122  29.92 करोड़
शिवपुर  15  47  30  7.55 करोड़
पिंडरा  48  90  51.82  8.95 करोड़
सेवापुरी  80  110  98.91  13.79 करोड़
रोहनिया  61  77  59.71  8.71 करोड़
दक्षिणी  650 मीटर  650 मीटर  14.59 लाख

(नोट-कुल सड़कों की लंबाई किलोमीटर में है)

इन सड़कों का होगा मरम्मत

  • पड़ाव रामनगर मार्ग से बंधा होते हुए डोमरी तक
  • बाबतपुर चौबेपुर मार्ग पर ठाकुर बस्ती रोड
  • कटारी संपर्क मार्ग से दमणिपुर रोड संपर्क
  • पहड़िया चौराहे से रिंग रोड बेला मार्ग
  • बीरापट्टी से इंद्रवार मार्ग
  • पहड़िया से बलुआ मार्ग
  • सारनाथ शिव मंदिर से हीरावनपुर गांव
  • चिरईगांव ब्लाक से सियो लिंक मार्ग
  • रामकटौरा चौराहे से नागर कालोनी तक
  • सातो महुआ मुर्दहां से पुरबपुर मार्ग
  • मंगारी सिंधोरा मार्ग से कुरा रोड
  • रामेश्वर मधुबन गौशाला संपर्क मार्ग
  • अनेई कपसेठी मार्ग से रघुनाथपुर तक
  • अष्ठभुजा रोहनिया मार्ग से भदवर रोड

बारिश से खराब सड़कों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेज दिया गया है। सहायक और अवर अभियंता को बारिश से सड़क पर हुए गड्ढों को भरने को कहा गया है जिससे कोई दुर्घटना नहीं हो।

-केके सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी