Varanasi Ring Road Phase-II: गंगा पर बन रहे पुुल की पहली लेन फरवरी में होगी चालू, जून तक दोनों लेन
वाराणसी रिंग रोड फेज-2 के अंतर्गत गंगा पर बन रहे पुल की पहली लेन फरवरी 2025 में चालू हो जाएगी। जून तक पुल की दोनों लेन बनकर तैयार हो जाएंगी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक 15 दिन पर प्रगति की रिपोर्ट देनी होगी।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में निर्माणाधीन बड़ी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाएं और समय से परियोजनाओं को पूर्ण कराएं।
उन्होंने वाराणसी संदहा से चंदौली के रेवासा तक 27.27 किलोमीटर निर्माणाधीन रिंग रोड फेज-दो तहत चिरईगांव के बभनुपर के पास गंगा में निर्माणाधीन पुल पर तेजी से कार्य कराने को कहा। कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार अधिकारी की ओर से बताया गया कि फरवरी 2025 में पुल की एक लेने पूर्ण कर ली जाएगाी। जून तक दोनों लेन पूरी हो जाएगी। डीएम ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं निर्धारित समय सीमा का प्रत्येक दशा में अनुपालन सुनिश्चित हो।
जिलाधिकारी ने सीएम के निर्देश के क्रम प्रत्येक परियोजना के लिए नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन करते हुए प्रत्येक 15 दिन पर प्रगति की रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। सत्यापन के समय निर्माण कार्य की गुणवत्ता और पूर्ण होने की समयावधि का उल्लेख अवश्य किया जाए।
इसे भी पढ़ें-VIDEO: दूल्हे के स्वागत में उड़े 20 लाख रुपये! जांच करने पहुंची पुलिस, लोगों कहा- चूरन वाला नोट था
जिलाधिकारी ने भदोही-वाराणसी फोर लेन निर्माण में अवशेष मुआवजा अतिशीघ्र वितरित कराकर कार्य तेजी से पूर्ण कराने को कहा। समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि गंजारी में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम का कार्य 37 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए। सूचना विभाग
जिलाधिकारी ने अपेक्षित प्रगति से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। मोहनसराय कैंट मार्ग के निर्माण में आ रहे अवरोधों का अविलंब निस्तारित करने और वाराणसी- गाजीपुर, वाराणसी -आजमगढ़, लहरतारा- बीएचयू -विजया सिनेमा आदि प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुद़ृढ़ीकरण कार्य को अत्यंत शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। इसे भी पढ़ें-महाकुंभ की फर्जी वेबसाइट बनाकर तीर्थ यात्रियों से Online ठगी, साइबर थाने में FIR दर्ज कहा, निर्माणाधीन समस्त प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य कुंभ के पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाए। बैठक के दौरान रोपवे, नेशनल सेंटर आफ एजिंग, एनआईएफटी, कज्जाकपुरा आरओबी, गवर्नमेंट पालीटेक्निक कुुरु, पांडेयपुर में मेडिकल कालेज का निर्माण, पीएसी रामनगर में निर्माणाधीन कार्य, नमामि गंगे के तहत निर्माणाधीन एसटीपी आदि के कार्य, चंद्रावती तथा सामने घाट का निर्माण कार्य, हरिश्चंद्र व मणिकर्णिका घाट सहित अन्य प्रमुख निर्माणाधीन परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं तेजी से पूर्ण कराने पर बल दिया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम प्रशासन समेत सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।जिलाधिकारी ने अपेक्षित प्रगति से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। मोहनसराय कैंट मार्ग के निर्माण में आ रहे अवरोधों का अविलंब निस्तारित करने और वाराणसी- गाजीपुर, वाराणसी -आजमगढ़, लहरतारा- बीएचयू -विजया सिनेमा आदि प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुद़ृढ़ीकरण कार्य को अत्यंत शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। इसे भी पढ़ें-महाकुंभ की फर्जी वेबसाइट बनाकर तीर्थ यात्रियों से Online ठगी, साइबर थाने में FIR दर्ज कहा, निर्माणाधीन समस्त प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य कुंभ के पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाए। बैठक के दौरान रोपवे, नेशनल सेंटर आफ एजिंग, एनआईएफटी, कज्जाकपुरा आरओबी, गवर्नमेंट पालीटेक्निक कुुरु, पांडेयपुर में मेडिकल कालेज का निर्माण, पीएसी रामनगर में निर्माणाधीन कार्य, नमामि गंगे के तहत निर्माणाधीन एसटीपी आदि के कार्य, चंद्रावती तथा सामने घाट का निर्माण कार्य, हरिश्चंद्र व मणिकर्णिका घाट सहित अन्य प्रमुख निर्माणाधीन परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं तेजी से पूर्ण कराने पर बल दिया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम प्रशासन समेत सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।