Move to Jagran APP

Varanasi Ring Road Scheme: तकनीकी मुश्किल ने उलझाई 650 करोड़ की परियोजना, जानें कब तक पूरा होगा काम

Varanasi Ring Road Scheme चंदौली में रेलवे ओवरब्रिज (Railway Over Bridge Chandauli) और सड़क बनाने का काम जारी है। गाजीपुर और बनारस के गंगा इस पार के लोगों की दूरी 30 किलोमीटर घट जाएगी। चिरईगांव ब्लाक से बभनपुरवा तक सर्विस रोड मुख्य सड़क और कई जगहों पर अंडरपास भी बन चुका है। अब नई तकनीकी उलझन के चलते प्रोजेक्ट की समयावधि बढ़ने की संभावना है।

By Edited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Wed, 20 Sep 2023 05:57 PM (IST)
Hero Image
Varanasi Ring Road Scheme: लहरों से घिरा रिंग रोड, अप्रैल तक पूर्ण होगी परियोजना
Varanasi Ring Road Scheme: जागरण संवाददाता, वाराणसी । रिंग रोड परियोजना (Varanasi Ring Road) अब गंगा की लहरों के बीच घिरी है। कटान की समस्या होने के चलते गंगा ब्रिज (Ganga Bridge) पर 18 पिलर (वेल) बढ़ाने पर सहमति बनी है, करीब 15 करोड़ रुपये और खर्च होंगे।

1472 मीटर लंबा सेतु बनाने के लिए 36 पिलर बनाने की स्वीकृति मिली थी, लेकिन चंदौली के रेवासा की तरफ कटान के चलते कार्ययोजना में बदलाव हुआ है। अप्रैल तक परियोजना पूर्ण करने की समय सीमा तय की गई है।

यह भी पढ़ें: सारनाथ से रिंग रोड तक बनेगा फोरलेन एलिवेटेड रोड शासन को भेजा गया 261 करोड़ का प्रस्ताव.

सड़क परिवहन मंत्रालय ने पिलर वृद्धि के प्रस्ताव को सहमति दी है, ऐसे में अप्रोच मार्ग का हिस्सा घटाया जाएगा। बेहतर आवागमन के लिए पिलर सुरक्षित विकल्प होगा। पुल बनाने के लिए 36 जगहों पर पाइलिंग हो चुकी है। पिलर का बेस तैयार हो रहा है।

चंदौली में रेलवे ओवरब्रिज (Railway Over Bridge Chandauli) और सड़क बनाने का काम जारी है। गाजीपुर और बनारस के गंगा इस पार के लोगों की दूरी 30 किलोमीटर घट जाएगी। चिरईगांव ब्लाक से बभनपुरवा तक सर्विस रोड, मुख्य सड़क और कई जगहों पर अंडरपास भी बन चुका है।

अब नई तकनीकी उलझन के चलते प्रोजेक्ट की समयावधि बढ़ने की संभावना है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कोशिश है कि रिंड रोड फेज द्वितीय के पहले पैकेज का कार्य लोकसभा चुनाव के पहले पूरा हो जाए।

तीनों फेज जुड़ने के बाद रफ्तार भरेगा बनारस

पुल बन जाएगा तो रिंग रोड (Varanasi Ring Road) के तीनों फेज को एक दूसरे से जोड़ेंगे। अब सिर्फ पुल निर्माण की बाधा है। पिछले दिनों बनारस आए एनएचएआइ चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने भी पुल निर्माण समयसीमा के भीतर पूर्ण करने को कहा था, लेकिन धरातल पर स्थिति अलग है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी हाईवे और रिंग रोड किनारे बसाई जाएगी पांच नई टाउनशिप कवायद तेज

मुंबई की कंपनी गैमन इंजीनियर्स एंड कांट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को परियोजना की जिम्मेदारी मिली है। एनएचएआइ वाराणसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरएस यादव ने बताया कि अभी वह बैठक में हैं। परियोजना के संबंध में कुछ बता नहीं सकते। (Varanasi Ring Road)

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।