Varanasi News: काशी के रोपवे भवन में खुलेगा बजट और प्रीमियम होटल, इन सुविधाओं से होगा लैस
Varanasi Ropeway Building वाराणसी के रोपवे भवन में जल्द ही बजट और प्रीमियम होटल खुलने जा रहे हैं। तीसरी मंजिल पर बजट होटल और चौथी मंजिल पर प्रीमियम होटल बनाया जाएगा। बजट होटल गरीब और मध्यम आय वालों के लिए उपयोगी होगा जबकि प्रीमियम होटल उच्च आय वर्ग को आकर्षित करेगा। रोपवे भवन में यात्रियों की चहलकदमी कमजोर नहीं पड़ेगी।
राकेश श्रीवास्तव, जागरण, वाराणसी। रोपवे भवन से ट्रैफिक गतिविधियों के अलावा वाणिज्यिक गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी। तैयारी तीसरी मंजिल पर बजट होटल तो चौथी मंजिल पर प्रीमियम होटल बनाने की तैयारी है। बजट होटल गरीब और मध्यम आय वालों के लिए उपयोगी होगा जबकि प्रीमियम होटल उच्च आय वर्ग को आकर्षित करेगा। रहने-खाने की जरूरतें पूर्ण होने से रोपवे भवन में यात्रियों की चहलकदमी कमजोर नहीं पड़ेगी।
बजट होटल की जरूरत अर्से से की जा रही थी महसूस
यूं तो कैंट रेलवे स्टेशन के सामने कई अच्छे होटल हैं। उच्च आय वर्ग के लोगों की जरूरतें पूरी भी हो जा रही थी। मध्यम और गरीब तबके के लोगों को बजट होटल की कमी खल रही थी। रोपवे का बजट होटल बनने से लोगों को आसानी होगी।हालांकि, यहां व्यवस्थाएं क्या-क्या होंगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आइआरसीटीसी के सुइट्स बनने के बाद मांग और डिमांड का गैप गिनती के कमरे होने के कारण मामूली भर पाए थे। रेल यात्रियों की ही जबरदस्त डिमांड रहती है।
शाम को नमो घाट से गंगा के उपर छाया दिख रहा धुंध।- जागरण
इसे भी पढ़ें-VIDEO: दूल्हे के स्वागत में उड़े 20 लाख रुपये! जांच करने पहुंची पुलिस, लोगों कहा- चूरन वाला नोट था
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।वाणिज्यिक गतिविधियों पर रेलवे की भी निगाहें
रोपवे भवन की वाणिज्यिक गतिविधियों पर रेलवे की निगाहें हैं। इसलिए कि रोपवे के लिए नार्दन रेल मंडल प्रशासन ने कैंट (वाराणसी) स्टेशन के सामने 3200 वर्ग स्क्वायर मीटर जमीन लीज पर दिया है। रेलवे स्टेशन पर फूट प्लाजा, खान-पान स्टाल, जनता खाना आदि पर मध्यम और उच्च आय वर्ग के लोगों का जमावड़ा रहता है। इसलिए रोपवे भवन में वाणिज्यिक गतविधियों की नींव पड़ने से राजस्व प्रभावित होने का मामला गरमा सकता है।नंबर गेम
- 04 कुल चार मंजिल बनना है रोपवे भवन।
- 27 मीटर कुल होगी भवन की ऊंचाई।
- 3200 स्क्वायर वर्ग मीटर रेलवे ने दी है भूमि।
अधिकारियों ने क्या कहा
किस मंजिल पर होगी कौन सी व्यवस्था
- ग्राउंड तल पर यातायात इंतजाम।
- प्रथम तल पर वेटिंग रूम।
- दूसरे तल पर प्लेटफार्म।
- तृतीय तल पर बजट होटल।
- चौथी मंजिल पर प्रीमियम होटल।