Stray Dog Attack: यूपी में आवारा कुत्ते ने फिर बच्ची पर किया अटैक, मासूम को लगे 18 टांके
चौबेपुर के रामपुर चंद्रावती गांव में एक आवारा कुत्ते ने 9 साल की बच्ची पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कुत्ते ने बच्ची के गले को जकड़ लिया और उसे घसीटा जिससे उसे गहरे घाव हुए। ग्रामीणों ने उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।
जागरण संवाददाता, चौबेपुर। थाना क्षेत्र क्षेत्र के रामपुर चंद्रावती गांव में आवारा कुत्ते के आतंक से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। गांव में एक मासूम बच्ची को एक आवारा कुत्ते ने बुरी तरह ने नोंच कर बच्ची के शरीर पर गहरे घाव कर दिए हैं।
बच्ची की हालत इतनी खराब है कि उसका इलाज तो मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में चल रहा है लेकिन बच्ची की हालत देख चिकित्सक भी हैरान और परेशान हैं। बच्ची को 18 टीके लगाए गए हैं।
आवारा कुत्ते के चंगुल में फंसी मासूम बच्ची ने जब चीख-पुकार मचाई तो उसके भाई बहन की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर शोर मचाने लगा। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे और बच्ची को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया।
रामपुर चंद्रावती गांव में सुभाष कन्नौजिया की मासूम बच्ची सोनम (9 वर्ष) घर के बाहर खेल रही थी। बच्ची के ऊपर अचानक से एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया और उसके गले को अपने जबड़े में जकड़कर उसे जमीन पर घसीटता रहा।
बच्ची की चीख-पुकार सुनकर उसका भाई दौड़कर आया और शोर मचाने लगा। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह से कुत्ते को मारकर सोनम को उसके चंगुल से छुड़ाया। हमले में सोनम गंभीर रूप से घायल हो गई।
आनन-फानन में इलाज के लिए उसके स्वजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर लेकर पहुंचे। यहां मौजूद चिकित्सकों ने बच्ची की हालत गंभीर देख उसे शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा रेफर कर दिया।
बच्ची का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची के शरीर पर गहरे जख्म हैं। बच्ची को 18 टांके लगाने पड़े हैं। चिकित्सकों ने बताया है कि बच्ची को लगातार 15 दिन तक रेबीज का इंजेक्शन लगवाना पड़ेगा। वर्तमान में बच्ची का इलाज कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में डाक्टरों की निगरानी में चल रहा है।
सोनम के पिता सुभाष कन्नौजिया ने बताया कि आवारा कुत्ते के काटने से सिर्फ उनकी बेटी ही नहीं बल्कि अब तक गांव के करीब 14 लोग घायल हो चुके हैं। इसमें गांव का दूधिया भी शामिल है। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीण भयभीत हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों के आतंक पर रोक लगाने के लिए प्रभावी अभियान चलाने का अनुरोध किया है।
ग्रामीणों ने आवारा कुत्ते को मार डाला
रामपुर चन्द्रावती के लोगो ने मासूम बच्ची पर जानलेवा हमला करने वाले आवारा कुत्ते को मार डाला। मासूम बच्ची के पिता सुभाष कन्नौजिया मजदूरी और कपड़ा धोने का काम करते हैं। सोनम अभी प्राथमिक विद्यालय चन्द्रावती में कक्षा चार की छात्रा है।
गांव में टहलते समय एक आवारा कुत्ते ने सोनम के गला को पकड़कर खीचने लगा। आवारा कुत्ते ने सोनम को इतना गहरा घाव दिया है कि उसे 18 टांका लगा है और उसकी स्थिति गंभीर है। बच्ची की हालत देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आवारा कुत्ते को दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला और उसे फेंक दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।