Varanasi News: वाराणसी को मिलेगा नया स्मार्ट सदन भवन, 90 करोड़ की लागत से होगा निर्माण; शासन को भेजा गया प्रस्ताव
90 Crore Municipal Office वाराणसी नगर निगम का नया कार्यालय और सदन भवन 90 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है। यह भवन मंदिर की तरह दिखेगा और इसमें अत्याधुनिक सुविधाएँ होंगी। भवन का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है और जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। आवश्यकता पड़ने पर इसे सात मंजिला बनाया जा सकता है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। अब नगर निगम का प्रस्तावित सदन भवन मंदिर की भांति होगा। भवन काशी की संस्कृति, महादेव नगरी का एहसास कराएगी। इसकी डिजाइन में आंशिक रूप से बदलवा किया गया है। अब 90 करोड़ की लागत से 70,000 स्क्वायर फीट बनने वाले सदन भवन में नगर निगम कार्यालय भी होगा। नगर निगम नए भवन व सदन के निर्माण का प्रस्ताव शासन भेज चुकी है। शासन से इसकी स्वीकृति जल्द मिलने की संभावना है।
कार्यकारिणी व सदन की मंजूरी पर जी-प्लस सेवन कांसेप्ट पर बनने वाले सदन भवन का मैप तैयार हो चुका है। इसका माडल महापौर के कक्ष में भी रखा गया है। प्रथम चरण में जी-प्लस थ्री यानी ग्राउंड फ्लोर को छोड़कर तीन मंजिला सदन भवन बनाने का प्रस्ताव है। आवश्यकता पड़ने पर इसे सात मंजिला बनाया जा सकता है।निगम ने कार्यालय के पश्चिम में पुलिस चौकी, उत्तर पर लाइसेंस विभाग सहित अन्य भवनों को ध्वस्त कर उत्तर व पश्चिम की सड़क तक सदन भवन बनवाने का निर्णय लिया गया है। हाईटेक सदन भवन एक कंट्रोल रूम भी होगा। अत्याधुनिक सदन भवन में अंडरगाउंड पार्किंग, दो-दो लिफ्ट, कैंटीन, बैंक, पोस्ट आफिस, पुलिस चौकी, सभाकक्ष, पार्षदों के बैठने के लिए अलग-अलग कक्ष भी बनाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-VIDEO: दूल्हे के स्वागत में उड़े 20 लाख रुपये! जांच करने पहुंची पुलिस, लोगों कहा- चूरन वाला नोट थाइसके भू-तल पर महापौर कार्यालय, सचिव का कार्यालय व एक बड़ा कान्फ्रेंस हाल होगा। इसमें करीब 300 लोगों की बैठने की क्षमता होगी। वहीं द्वितीय तल पर लाबी, के अलावा कार्यालय के लिए सुरक्षित रहेगा। जबकि तृतीय तल पार्षदों के लिए अलग-अलग कक्ष, 300 लोगों की बैठने की क्षमता का सदन कक्ष, बैंक, रिपोर्टिंग कक्ष, बैंक, पोस्ट आफिस सहित कुछ कार्यालय भी इसी तल पर स्थानांतरित करने की योजना है।
इसमें मुख्य रूप से प्रशासनिक भवन, जलकल विभाग, इजीनियरिंग, पशुपालन विभाग का कार्यालय प्रस्तावित है। इसके अलावा एक हाईटेक कंट्रोल रूम भी प्रस्तावित है। नए वर्ष में नए सदन भवन की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ की फर्जी वेबसाइट बनाकर तीर्थ यात्रियों से Online ठगी, साइबर थाने में FIR दर्ज
महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि पुराने भवन में जलकल विभाग को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में जलकल विभाग भेलूपुर हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।