काशीवासियों को नए साल में मिलेगा छह सड़कों का तोहफा, हाईवे की तरह शहर के अंदर फर्राटा भरेंगे वाहन
वाराणसीवासियों को हाईवे और रिंग रोड से शहर के अंदर आने वाली इन सड़कों के बनने से जाम से निजात मिलेगी और वाहन शहर के अंदर भी हाईवे की तरह फर्राटा भर सकेंगे। इनमें से पांच सड़कें फोरलेन और एक सिक्स लेन होगी। सभी सड़कों के चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है और कार्यदायी संस्थाओं को दिसंबर तक काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
जेपी पांडेय, वाराणसी। जाम से निजात दिलाने के लिए हाईवे और रिंग रोड से शहर के अंदर आने वाली फोरलेन और सिक्सलेन सड़कों का नए साल में काशीवासियों को तोहफा मिलेगा। हाइवे से शहर के अंदर आने वाले वाहनों की रफ्तार कम नहीं होगी। इन छह सड़कों में पांच सड़कें फोरलेन और एक सिक्स लेन बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
मॉनीटरिंग करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को लगाया गया है जिससे समय से योजना पूरी हो सके। चौड़ीकरण करने में अतिक्रमण या अवैध कब्जा में बाधा पहुंचा रहे 98 प्रतिशत निर्माण तोड़ दिए गए हैं। वही, मकान शेष रह गए जिनके मामले न्यायालय में विचाराधीन है। हालांकि, उसके आसपास सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है।
प्रदेश में दोबारा योगी सरकार बनते ही लोक निर्माण विभाग ने हाइवे और रिंग रोड से शहर के अंदर आने वाली छह सड़कों पर काम तेजी से शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से सर्वे कर प्रस्ताव देने को कहा। प्रस्ताव जाते ही मुख्यमंत्री ने बजट स्वीकृत कर तेजी से काम करने को कहा।
इसे भी पढ़ें-कल से गोरखपुर से रांची के बीच नियमित चलेगी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल
नतीजा रहा कि हाईवे और रिंग रोड से आने वाली छह सड़कें धरातल पर दिखाई देने लगी है। दिसंबर तक कार्यदायी संस्थाओं को काम पूरा करना है लेकिन कई स्थानों पर अतिक्रमण और न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के चलते काम तेजी से आगे नहीं बढ़ पाया।
वहीं, कार्यदायी संस्थाओं ने भी लापरवाही बरती, नतीजा रहा है कि योजना धरातल आने में एक साल पीछे हो गई। काम धीमी गति से होने पर मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर नाराजगी जताई।
जिलाधिकारी ने एक-एक सड़कों की जिम्मेदारी एक-एक मजिस्ट्रेटों को सौंपी। इसका असर भी दिखाई दिया और काम करीब 80 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। लोक निर्माण विभाग सभी कार्यदायी संस्थाओंं पर जुर्माना करते हुए दिसंबर तक हरहाल में काम पूरा करने का निर्देश दिया है।कैंट से मोहनसराय तक
इसे भी पढ़ें- इस्लामिक संघ ऑफ नेपाल सीमा क्षेत्र में फैला रहा भारत विरोधी एजेंडा, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्टलहरतारा से बीएचयू वाया भेलूपुर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- लागत-412.53 करोड़
- लंबाई-13 किमी
- लागत-272 करोड़
- लंबाई-8.6 किमी.
- -लागत-218.66 करोड़
- -वाराणसी से काली मंदिर से आवास विकास कालोनी होते हुए वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग तक-2.40 किमी
- -पांडेयपुर चौराहे से रिंग रोड तक फोरलेन-4.10 किमी
- -कुल लंबाई-6.5 किमी.
- लहरतारा से बीएचयू व रविंद्रपुरी कालोनी होते हुए विजया सिनेमा तक फोरलेन
- कुल लंबाई-9.512 किमी
- कुल लागत-241.80 करोड़
- कचहरी से आशापुर होते हुए संदहा तक फोरलेन
- कुल लंबाई-9.325 किमी.
- कुल लागत-241 करोड़
- कुल लंबाई-6.8 किमी.
- कुल लागत-198.54 करोड़