Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Varanasi News: लोलार्क कुंड में स्नान के लिए भीड़ को देखते हुए आज और कल अस्सी नहीं जा सकेंगे वाहन, यहां देखें रूट

Varanasi Traffic Restrictions सूर्य षष्ठी पर वाराणसी में लोलार्क कुंड में स्नान के लिए आने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात प्रतिबंध लागू किए गए हैं। यह रविवार दोपहर 12 बजे से सोमवार रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा। एम्बुलेंस व फायर बिग्रेड वाहनों पर भी प्रतिबंध लागू नहीं होगा। प्रतिबंधित मार्गों की जानकारी और पार्किंग व्यवस्था के बारे में यहाँ पढ़ें।

By devendra nath singh Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 08 Sep 2024 10:52 AM (IST)
Hero Image
यातायात प्रतिबंध व रूट डायवर्जन लागू किया गया है। जागरण

जागरण संवाददाता, वाराणसी। सूर्य षष्ठी पर लोलार्क कुंड में स्नान के लिए आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए असि की ओर वाहनों के जाने पर रोक रहेगी। सुगम यातायात के लिए शहर की सड़कों पर यातायात प्रतिबंध व रूट डायवर्जन लागू किया गया है।

यह रविवार की दोपहर 12 बजे से सोमवार की रात दस बजे तक प्रभावी रहेगा। शव वाहन, बीमार एवं विकलांग व्यक्तियों को प्रतिबंध से मुक्त रखा जाएगा। एम्बुलेंस व फायर बिग्रेड वाहनों पर भी प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें-वाराणसी-झांसी सहित 20 से अधिक जिलों में बारिश का अनुमान, IMD ने किया अलर्ट

इन मार्गों पर होगा डायवर्जन

  • -बैंक ऑफ बड़ौदा (लंका) से पदमश्री चौराहा एवं रविदास गेट रोड
  • -नगवा चौराहे से ट्रामा सेंटर व रविदास गेट
  • -पद्मश्री चौराहा से रविंद्रपुरी एवं दुर्गाकुंड
  • -शिवाला मोड़ से होटल ब्राडवे तिराहा एवं पद्मश्री चौराहा
  • -होटल ब्राडवे से रविंद्रपुरी कालोनी रोड व विजया माल
  • -सोनारपुरा से गोदौलिया चौराहा व होटल ब्राडवे
  • -गोदौलिया चौराहा से रामापुरा चौराहा

ये मार्ग रहेंगे नो व्हीकल जोन

  • -बैंक आफ बड़ौदा (लंका) से अस्सी चौराहा
  • -नगवा चौराहा से रविदास घाट तक।
  • -पद्मश्री चौराहा से अस्सी चौराहा
  • -शिवाला चौराहा से अस्सी चौराहा
  • -होटल ब्राडवे तिराहा से सोनारपुरा
  • -सोनारपुरा से अस्सी चौराहा

इसे भी पढ़ें-तेज बारिश के दौरान धंसा पिलर, फटा प्लास्टर, ऐसा लगा कि भूकंप आ गया

यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था

  • -मैदागिन के रास्ते आने वाले वाहनों के लिए टाउन हाल मैदागिन, हरिश्चंद्र डिग्री कालेज के सामने खाली मैदान, नेशनल इंटर कालेज
  • - बेनियाबाग के रास्ते आने वाले वाहनों के लिए क्वींस इंटर कालेज, बेनिया पार्किंग, सनातम धर्म इंटर कालेज (दो पाहिया), गोदौलिया पार्किंगं (दो पाहिया)
  • -लक्सा के रास्ते आने वाले वाहनों के लिए मजदा पार्किंग, गोदौलिया पार्किंग
  • -भेलूपुर व बीएचयू के रास्ते आने वाले वाहनों के लिए भेलूपुर थाने के पास गुंजन सिनेमा हाल का मैदान (दो पाहिया के लिए), रविंद्रपुरी कालोनी