Varanasi Traffic : सड़क हादसे रोकने के लिए 23 चौराहों पर बनेंगे जेब्रा और स्टापेज
अक्सर चौराहों पर जल्दीबाजी में दुर्घटनाएं होती है। इसको रोकने के लिए पीडब्ल्यूडी 23 चौराहों और तिराहों पर जेब्रा स्टापेज और साइन बोर्ड लगाकर हादसे रोकेगा इसके लिए करीब 42 करोड़ प्रस्ताव तैयार किया है। पीडब्ल्यूडी सोमवार को तैयार प्रस्ताव लखनऊ (मुख्यालय) भेजेगा।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Sun, 07 Aug 2022 08:10 AM (IST)
वाराणसी, जेपी पांडेय : चौराहों पर सिग्नल लाइट लगने के बाद भी हादसे में कोई कमी नहीं आ रही है। लाल, हरा और पीली लाइट दिखने के बाद भी लोग (वाहन चालक) चौराहे के नजदीक तक पहुंच जाते हैं। अक्सर चौराहों पर जल्दीबाजी में दुर्घटनाएं होती है। चौराहों और तिराहे पर साइन बोर्ड नहीं लगने के चलते भी दुर्घटनाएं होती है।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने खुद के सर्वे में पाया कि चौराहों पर जेब्रा, स्टापेज और साइन बोर्ड लगाकर हादसे राेके जा सकते हैं। पीडब्ल्यूडी 23 चौराहों और तिराहों पर जेब्रा, स्टापेज और साइन बोर्ड लगाकर हादसे रोकेगा, इसके लिए करीब 42 करोड़ प्रस्ताव तैयार किया है। पीडब्ल्यूडी सोमवार को तैयार प्रस्ताव लखनऊ (मुख्यालय) भेजेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले माह सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में पाया कि सड़क हादसे में कमी नहीं आ रही है। हाइवे पर हादसे होने के साथ शहर के अंदर होना बड़ी बात है। उन्होंने जिला प्रशासन, यातायात, पुलिस, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) और पीडब्ल्यूडी को हादसे रोकने तथा विकल्प तलाशने का निर्देश दिया।
पीडब्ल्यूडी ने सर्वे में पाया कि शहर के अंदर चौराहों और तिराहों पर अधिक हादसे हाेते हैं। सिग्नल लाइट देखने के बाद भी लोग नजदीक पहुंच जाते हैं और विपरीत या दूसरी तरफ से आ रहे वाहन से भिड़ जाते हैं, ऐसे में उन्हें चौराहों से दूर होना चाहिए। इसके लिए चौराहों और तिराहे पर जेब्रा और स्टापेज बनाने के साथ साइन बोर्ड लगाएंगे जिससे वाहन चालक देखने के साथ रुक जाए।
यातायात विभाग ने पीडब्ल्यूडी को लिखा है पत्र
यातायात विभाग ने पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर मांग किया था कि चौराहों और तिराहे पर जेब्रा, स्टापेज और साइन बोर्ड लगाएं। बोर्ड पर मार्ग चिह्नित रहने से वाहन चालक को घुमने या मुड़ने में आसानी होगी। विभाग के पास पर्याप्त मद नहीं जिससे लगाया जा सके।
छह सड़कों को नहीं किया शामिल
शहर के छह सड़कों का चौड़ीकरण होना है, ऐसे में उन सड़कों पर पड़ने वाले चौराहों को सर्वे में शामिल नहीं किया गया है। सड़क चौड़ीकरण के साथ जेब्रा, स्टापेज और साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके अलावा सिग्नल लाइट भी लगाएं जाएंगे।
इन चौराहों पर होते हैं अक्सर हादसे मलदहिया, पांडेयपुर, काली माता मंदिर, अंधरापुल, चौकाघाट, चेतमणि, बीएचयू, सिगरा, रथयात्रा, मंडुआडीह, चांदपुर, पद्मश्री, रविंद्रपुरी और आशापुर चौराहा। इसके अलावा आशियाना, मरीमाई मंदिर, गोलगड्डा, साजन तिराहा, भिखारीपुर, मुढैला, आकाशवाणी, महाराजा सुहेलदेव, पुरातत्व संग्रहालय तिराहा है।
तैयार प्रस्ताव को सोमवार को मुख्यालय भेज दिया जाएगा
23 चौराहों और तिराहों पर अधिक हादसे होते हैं, उन सड़कों को पहले चरण में सर्वे कर 4.03 करोड़ 91 लाख का प्रस्ताव तैयार किया गया है। तैयार प्रस्ताव को सोमवार को मुख्यालय भेज दिया जाएगा।-केके सिंह, अधिशासी अभियंता-पीडब्ल्यूडी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।