Move to Jagran APP

Varanasi: लोकार्पण के डेढ़ माह बाद भी शुरू नहीं हो सका अपशिष्ट गृह, दुर्गंध से लोगों का रहना हुआ दूभर

Varanasi News पिछले 15 नवंबर 2022 को महापौर मृदुला जयसवाल द्वारा शिवपुर के इंद्रपुर गली स्थित करीब 1 करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित अपशिष्ट गृह का लोकार्पण किया गया लेकिन करीब डेढ़ माह बीत जाने के बावजूद नवनिर्मित अपशिष्ट गृह में ताले लटकते नजर आ रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Nirmal PareekUpdated: Sat, 07 Jan 2023 10:54 PM (IST)
Hero Image
लोकार्पण के डेढ़ माह बाद भी शुरू नहीं हो सका अपशिष्ट गृह (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, शिवपुर(वाराणसी): नगर निगम द्वारा कूड़े के निस्तारण के दावे तो बड़े-बड़े किए जाते हैं परंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है, पिछले एक से डेढ़ माह पूर्व नगर निगम द्वारा दावा करते हुए बताया गया था कि करीब आधा दर्जन सड़क किनारे स्थित कूड़ा घर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और नए अपशिष्ट गृह के माध्यम से कूड़े कंटेनर में भरकर निस्तारित किए जाएंगे जिससे लोगों को कूड़े की दुर्गंध से राहत मिलेगी वह शहर स्वच्छ रहेगा।

करीब 1 करोड़ रुपये की लागत से बना है अपशिष्ट गृह

जिस के क्रम में पिछले 15 नवंबर 2022 को महापौर मृदुला जयसवाल द्वारा शिवपुर के इंद्रपुर गली स्थित करीब 1 करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित अपशिष्ट गृह का लोकार्पण किया गया लेकिन करीब डेढ़ माह बीत जाने के बावजूद नवनिर्मित अपशिष्ट गृह में ताले लटकते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बगल में ही सड़क किनारे कूड़ा घर में व्याप्त गंदगी और कूड़े से अगल-बगल के लोगों का रहना व जीना दूभर है। साथ ही इस मार्ग से जो भी राहगीर गुजरता है वह अपने हाथों से मुंह व नाक को बंद करके गुजरता है।

आमजन ने बताई अपनी व्यथा

इंद्रपुर निवासी प्रदीप मौर्या ने बताया कि लोकार्पण के बाद हम लोगों को उम्मीद थी कि अब कूड़े की दुर्गंध से हम लोगों को राहत मिलेगी परंतु अभी तक की स्थिति वही है। दूसरी ओर कूड़ा घर की टूटी दीवार के चलते शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर परिसर में कूड़ा फैला हुआ है। जिससे वहां आने वाले मरीज व चिकित्सकों को काफी परेशानी है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. करन गौतम ने बताया कि कई बार नगर निगम के कर्मचारियों को जानकारी दी गई परंतु ना तो कूड़े घर की दीवार ठीक कराई गई और ना ही परिसर में व्याप्त कूड़ा हटाया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।