Move to Jagran APP

Varanasi weather Today: महादेव की नगरी में तीन दिन बाद घिरेंगे बादल, जानिए कब होगी झमाझम बारिश

मौसम विज्ञानी सुरेन्द्र नाथ पांडेय ने बताया कि तीन दिन बाद यानी 17-18 मार्च को बारिश की संभावना बन रही है। बादल घिर आएंगे क्योंकि जम्मू व कश्मीर हरियाणा व पंजाब में घने बादल छाए हुए हैं जो अगले तीन से चार दिन में पूर्वांचल में दाखिल हो सकते हैं। ऐसे में बारिश की संंभावना बन रही है। कुछ दिन और सुबह-शाम हल्की ठंड रहेगी।

By Sangram Singh Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 14 Mar 2024 01:02 PM (IST)
Hero Image
वाराणसी में तीन दिन बाद बारिश हो सकती है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। मौसम अब गर्म हो रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रिकार्ड किया गया है। दोनों तरह का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा।

औसत तापमान 21.3 डिग्री दर्ज किया गया। अब गर्मी और बढ़ेगी। होली तक तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है। बीएचयू के भू-भौतिकी विभाग के पूर्व प्रोफेसर और मौसम विज्ञानी सुरेन्द्र नाथ पांडेय ने बताया कि तीन दिन बाद यानी 17-18 मार्च को बारिश की संभावना बन रही है।

इसे भी पढ़ें- बिजली का बिल गलत बन गया तो न हों परेशान, ऐसे हो जाएगा ठीक

वाराणसी में बादल घिर आएंगे, क्योंकि जम्मू व कश्मीर, हरियाणा व पंजाब में घने बादल छाए हुए हैं, जो अगले तीन से चार दिन में पूर्वांचल में दाखिल हो सकते हैं। ऐसे में बारिश की संंभावना बन रही है। कुछ दिन और सुबह-शाम हल्की ठंड रहेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।