Varanasi Weather Update : अधिकतम तापमान में आई कुछ कमी, आसमान में बादल आएंगे-छाएंगे और बरसेंगे छिटपुट ही
गुरुवार से फिर आसमान में बादलों की उपस्थिति बढ़ेगी। आंशिक रूप से बादल घिरे रहेंगे जो कभी सघन तो कभी विरल होते रहेंगे। इस बीच में कभी-कभार कहीं-कहीं धूप भी दिख सकती है। हवा भी पुरवा चल रही है लेकिन आर्द्रता कम हो चली है।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 07:30 AM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी : गुरुवार से फिर आसमान में बादलों की उपस्थिति बढ़ेगी। आंशिक रूप से बादल घिरे रहेंगे, जो कभी सघन तो कभी विरल होते रहेंगे। इस बीच में कभी-कभार कहीं-कहीं धूप भी दिख सकती है। स्थानीय उष्णता के चलते बनने वाले ये बादल ठंडा होते ही कहीं-कहीं गरज के साथ बरस भी सकते हैं। यानी छिटपुट वर्षा के आसार बने रहेंगे और मौसम में उमस भरी गर्मी के बाद ताजगी की अनुभूति कराते रहेंगे।
मौसम विज्ञान की दृष्टि से देखें तो एक बार फिर गंगा के इस समतल मैदान में यानी पूर्वी उत्तर प्रदेश में परिस्थितियां वर्षा के अनुकूल हैं, फिर भी अच्छी वर्षा की संभावना नहीं है।वरिष्ठ मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय बताते हैं कि मानसून ट्रफ अब अपनी सामान्य अवस्था में पहुंच चुका है। हवा भी पुरवा चल रही है लेकिन आर्द्रता कम हो चली है। इसलिए वर्षा भाेर में रात में या फिर दोपहर के बाद ही छिटपुट रूप में कहीं-कहीं हो सकती है।
बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज श्रीवास्तव बताते हैं कि बंगाल की खाड़ी में कोई ऐसी गतिविधि नहीं है जो अच्छी वर्षा की संभावना जगाए। इधर सामान्य अवस्था में पहुंचा ट्रफ भी बहुत मजबूत नहीं है। यह काफी विरल है। इसलिए अच्छी वर्षा तो नहीं, दो-तीन दिनों तक छिटपुट वर्षा कहीं-कहीं कभी कम कभी तेज हो सकती है।अधिकतम तापमान में आई कमी
ट्रफ के सामान्य अवस्था में पहुंचने का प्रभाव कहा जा सकता है कि बुधवार की सुबह हुई तीखी धूप का प्रभाव दोपहर बाद कुछ कम होने लगा था। यही कारण रहा कि अधिकतम तापमान पिछले 24 घंटे की अपेक्षा दो डिग्री लुढ़कर 35 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, फिर भी यह सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। जबकि ज्यादातर समय आसमान साफ रहने के कारण न्यूनतम तापमान में महज 0.6 डिग्री सेल्सियस की कमी आई और यह सामान्य से एक कम 25 डिग्री पर रहा। इस बीच आर्द्रता 80 से 86 प्रतिशत के बीच रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।